पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता का जश्न मनाने के लिए राष्ट्रव्यापी "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया
केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर ने प्रमुख बंदरगाह शहरों में दौड़ का नेतृत्व किया
प्रख्यात मैराथन धावक सुनीता गोदारा ने नई दिल्ली की एकता दौड़ में 1,000 से अधिक प्रतिभागियों को प्रेरित किया
Posted On:
29 OCT 2024 4:43PM by PIB Delhi
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय- एमओपीएसडब्ल्यू ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर एकता और राष्ट्रीय अखंडता की भावना का सम्मान करने के लिए देशव्यापी "रन फॉर यूनिटी" कार्यक्रम का आयोजन किया। नई दिल्ली और प्रमुख बंदरगाहों और सहायक कंपनियों में आयोजित इस कार्यक्रम में जीवन के सभी क्षेत्रों से प्रतिभागियों ने भाग लिया।
केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने गुवाहाटी में आयोजित दौड़ में भाग लिया, जबकि राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर ने कोलकाता बंदरगाह द्वारा आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व किया। नई दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम में एमओपीएसडब्ल्यू के सचिव श्री टीके रामचंद्रन ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। साथ ही एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें खेलो इंडिया के एथलीट, योग से जुड़े लोग, वरिष्ठ नागरिक और स्केचर्स के धावक शामिल हुए। प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक और 1992 एशियाई मैराथन चैम्पियनशिप विजेता सुनीता गोदारा ने "रन फॉर यूनिटी" का नेतृत्व किया और प्रतिभागियों को अपने धैर्य और दृढ़ संकल्प की विरासत से प्रेरित किया।
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपने संदेश में कहा, ''रन फॉर यूनिटी' सिर्फ एक दौड़ नहीं है, बल्कि सरदार पटेल के एकीकृत भारत के दृष्टिकोण को बनाए रखने के लिए हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है। इस आयोजन के माध्यम से, हमें हमारी एकता में निहित शक्ति और हमारे देश की प्रगति के लिए एक साथ आने के महत्व की याद दिलाई जाती है।
राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा, “आज का कार्यक्रम भारत के विविध ताने-बाने पर प्रकाश डालता है क्योंकि सभी उम्र और पृष्ठभूमि के नागरिक हमारी विरासत का सम्मान करने के लिए एक साथ आए हैं। हमें भारत की एकता की अदम्य भावना का जश्न मनाने पर गर्व है, जो समुद्री उत्कृष्टता सहित सभी गतिविधियों में हमारी मार्गदर्शक शक्ति बनी हुई है।
"रन फॉर यूनिटी" सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने का माध्यम है, जो देश भर में एकता और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
एमओपीएसडब्ल्यू में सचिव आईएएस श्री टी.के.रामचंद्रन ने कहा कि राष्ट्रीय एकता का उत्सव मनाने के लिए रन फॉर यूनिटी ने जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को एकजुट किया है। यह शारीरिक फिटनेस, सामुदायिक जुड़ाव और सबसे महत्वपूर्ण हमारे देश की प्रगति को रेखांकित करने वाली स्थायी एकता को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालती है।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकजुटता के एक मजबूत संदेश के साथ संपन्न हुआ, जिसमें सभी बंदरगाहों और समुदायों की महत्वपूर्ण भागीदारी रही। एकता का यह उत्सव एक समृद्ध और संगठित राष्ट्र में योगदान देने वाले लचीले, एकजुट समुद्री समुदाय के निर्माण के प्रति मंत्रालय के समर्पण को याद दिलाता है।
****
एमजी/आरपीएम/केसी/जेएस
(Release ID: 2069308)
Visitor Counter : 55