रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एएसडब्ल्यू एसडब्ल्यूसी (जीआरएसई) परियोजना के सातवें जहाज 'अभय' का लोकार्पण

Posted On: 25 OCT 2024 7:12PM by PIB Delhi

भारतीय नौसेना के लिए मेसर्स जीआरएसई द्वारा निर्मित सातवें एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट (एएसडब्लू एसडब्ल्यूसी) ' अभय ' का 25 अक्टूबर 24 को मेसर्स एलएंडटी, कट्टुपल्ली में लोकार्पण किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता वीएडीएम राजेश पेंढारकर, एफओसी-इन-सी (पूर्व) ने की। समुद्री परंपरा को ध्यान में रखते हुए, पूर्वी क्षेत्र की एनडब्ल्यूडब्ल्यूए अध्यक्ष श्रीमती संध्या पेंढारकर ने जहाज का लोकार्पण किया।

रक्षा मंत्रालय और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई), कोलकाता के बीच अप्रैल 2019 में आठ एएसडब्लू एसडब्ल्यूसी जहाजों के निर्माण के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे। अर्नाला श्रेणी के जहाज भारतीय नौसेना के सेवा में तैनात अभय श्रेणी के एएसडब्लू कॉर्वेट की जगह लेंगे और इन्हें तटीय जल में पनडुब्बी रोधी अभियान, कम तीव्रता वाले समुद्री अभियान (एलआईएमओ) और माइन लेइंग ऑपरेशन के लिए तैयार किया गया है। एएसडब्लू एसडब्ल्यूसी जहाज लगभग 77 मीटर लंबे हैं, जिनकी अधिकतम गति 25 नॉट और सहनशक्ति 1800 एनएम है

अभय का लोकर्पण जहाज निर्माण में आत्मनिर्भर भारत के प्रति राष्ट्र के संकल्प को दर्शाता है। एएसडब्ल्यू एसडब्ल्यूसी जहाजों को 80 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री के साथ बनाया गया है , जिससे यह सुनिश्चित होता है कि बड़े पैमाने पर रक्षा उत्पादन भारतीय विनिर्माण इकाइयों द्वारा किया जाता है, जिससे देश की रोजगार और क्षमता में वृद्धि होती है।

______________________________________________________________

एमजी/आरपीएम/केसी/एमकेएस/डीके




(Release ID: 2068239) Visitor Counter : 134


Read this release in: Urdu , English , Marathi