कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

बिजली क्षमता में बढ़ोतरी के लिए दो संयुक्त उद्यमों की स्थापना हेतु एनएलसी इंडिया ने राजस्थान सरकार के साथ समझौता किया

Posted On: 24 OCT 2024 3:08PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सतत ऊर्जा उत्पादन और ऊर्जा सुरक्षा के दृष्टिकोण के अनुरूप केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी किशन रेड्डी और कोयला एवं खान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे के मार्गदर्शन में एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के साथ दो महत्वपूर्ण संयुक्त उद्यमों (जेवी) की स्थापना के लिए संयुक्त समझौता किया है। पहला संयुक्त उपक्रम एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स लिमिटेड (एनआईआरएल) और आरआरवीयूएनएल के बीच राजस्थान राज्य में अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए है। दूसरा संयुक्त उपक्रम एनएलसीआईएल और आरआरवीयूएनएल के बीच लिग्नाइट-आधारित थर्मल पावर स्टेशन के विकास के लिए है।

 

Image

 

राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), ऊर्जा, श्री आलोक आईएएस और एनएलसीआईएल के सीएमडी श्री प्रसन्ना कुमार मोटुपल्ली की मौजूदगी में संयुक्त उद्यम समझौतों पर एनएलसीआईएल के निदेशक (वित्त) डॉ. प्रसन्ना कुमार आचार्य और आरआरवीयूएनएल के सीएमडी श्री देवेंद्र श्रृंगी ने हस्ताक्षर किए। दोनों संयुक्त उद्यमों (जेवी) में एनएलसीआईएल की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि आरआरवीयूएनएल की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। ये संयुक्त उद्यम सतत ऊर्जा और बिजली उत्पादन को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

***

एमजी/आरपीएम/केसी/जेके/एसके 


(Release ID: 2068156) Visitor Counter : 107


Read this release in: Telugu , English , Urdu , Tamil