राष्ट्रपति सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

Posted On: 22 OCT 2024 5:51PM by PIB Delhi

सिंगापुर के रक्षा मंत्री डॉ. एनजी इंग हेन ने आज (22 अक्टूबर, 2024) को राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

राष्ट्रपति भवन में डॉ. हेन का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और सिंगापुर के मध्य द्विपक्षीय सहयोग का एक समृद्ध इतिहास है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी की हाल की सिंगापुर यात्रा और भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन के दूसरे दौर के समापन से और मजबूती मिली है। उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि यह रिश्ता व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ गया है।

राष्ट्रपति ने प्रथम आसियान-भारत समुद्री अभ्यास की सफलतापूर्वक सह-मेजबानी करने के लिए सिंगापुर को बधाई दी, और संयुक्त अभ्यास की आगामी श्रृंखला के लिए दोनों पक्षों के सशस्त्र बलों को शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रपति ने रक्षा क्षेत्र में नवीनतम विशेषज्ञता और तकनीकी प्रगति का लाभ उठाने के लिए दोनों देशों के रक्षा आरएंडटी दलों के बीच घनिष्ठ सहयोग की आवश्यकता पर भी ध्यान दिया।

****

एमजी/आरपीएम/केसी/एमएम/डीके


(Release ID: 2067120) Visitor Counter : 194