राष्ट्रपति सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रपति ने मानगढ़ धाम में आदि गौरव सम्मान समारोह में भाग लिया

Posted On: 04 OCT 2024 5:52PM by PIB Delhi

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (4 अक्टूबर, 2024) मानगढ़ धाम, बांसवाड़ा, राजस्थान में आदि गौरव सम्मान समारोह में भाग लिया।

इस मौके पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने 'आदि गौरव सम्मान' के सभी विजेताओं की प्रशंसा की। उन्हें यह जानकर प्रसन्‍नता हुई कि पुरस्कार पाने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक है। उन्होंने कहा कि यह आदिवासी समाज, राजस्थान और पूरे देश के लिए गौरव की बात है, क्योंकि महिलाओं की प्रगति किसी भी समाज के विकास का दर्पण होती है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार समारोह आदिवासी लोगों की बहु-आयामी क्षमताओं और कई क्षेत्रों में उनके बहु-मूल्य योगदान का भी प्रमाण है।

राष्ट्रपति को यह जानकर खुशी हुई कि राजस्थान के आदिवासी युवा खेल स्‍पर्द्धाओं में न केवल अपने समाज का, बल्कि राजस्थान और देश का भी नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने राजस्थान के सभी खिलाड़ियों की सराहना की।

राष्ट्रपति ने कहा कि हाल ही में शुरू किए गए धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान का लक्ष्य आदिवासी समुदाय के पांच करोड़ से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह अभियान आदिवासी समाज के गौरव को बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा।

राष्ट्रपति को यह जानकर प्रसन्‍नता हुई कि आदिवासी छात्र एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, आदर्श विद्यालय, छात्रावास और खेल सुविधाओं जैसी शैक्षणिक पहलों से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को सर्वोत्तम शैक्षणिक अवसर हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करें।

राष्ट्रपति का भाषण देखने के लिए कृपया यहां क्लिक करें।

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/आईएम/ओपी


(Release ID: 2066647) Visitor Counter : 74


Read this release in: Urdu , English , Tamil , Malayalam