विशेष सेवा एवं फीचर्स
केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया साई केंद्र में उन्नत गोल्फ कोर्स और बालिका छात्रावास का उद्घाटन करेंगे
Posted On:
18 OCT 2024 3:16PM by PIB Delhi
केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया 20 अक्टूबर 2024 (रविवार) को भारतीय खेल प्राधिकरण- साई, तिरुवनंतपुरम की दो परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय मंत्री सुबह 10 बजे उन्नत साई त्रिवेन्द्रम गोल्फ कोर्स का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन राज्य मंत्री और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री श्री सुरेश गोपी करेंगे।
केरल सरकार में खेल मंत्री श्री वी. अब्दुरहिमान, विधायक श्री वी. के. प्रशांत, केरल की मुख्य सचिव श्रीमती सारदा मुरलीधरन, केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय में अपर सचिव आईएएस श्री सुमन बिल्ला और साई टीजीसी में सचिव श्री एस.एन. रघुचंद्रन नायर कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री दोपहर 12 बजे साई एलएनसीपीई तिरुवनंतपुरम में नवनिर्मित 300 बिस्तरों वाले बालिका छात्रावास का भी उद्घाटन करेंगे। तीन मंजिला छात्रावास कुल 7,470.60 वर्गमीटर में फैला है।
यह परियोजना मेसर्स डब्ल्यूएपीसीओएस को सौंपी गई थी और 32.88 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केरल सरकार के खेल मंत्री श्री वी. अब्दुरहिमान करेंगे। उद्घाटन समारोह में पद्मश्री और खेल रत्न पुरस्कार विजेता के एम बीना मोल, अर्जुन पुरस्कार विजेता श्रीमती पद्मिनी टॉमस, पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी श्री एस गोपीनाथ, आईपीएस (सेवानिवृत्त), साई आरसी एलएनसीपीई के प्रिंसिपल और क्षेत्रीय प्रमुख डॉ. जी. किशोर और वाप्कोस के मुख्य अभियंता श्री राजेश कुमार सहित विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/जेएस
(Release ID: 2066271)
Visitor Counter : 33