संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ट्राई ने 'ग्राउंड-बेस्ड ब्रॉडकास्टर्स के लिए नियामक संरचना' पर परामर्श पत्र जारी किया

Posted On: 18 OCT 2024 2:58PM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आज 'ग्राउंड-बेस्ड ब्रॉडकास्टर्स के लिए नियामक संरचना' पर परामर्श पत्र जारी किया है।

भारत में सैटेलाइट टेलीविजन चैनलों की अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग के लिए समय-समय पर एमआईबी द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं, जिसमें टीवी प्रसारण सेवाओं के लिए नियम और शर्तें शामिल हैं। प्रसारकों के लिए वितरण प्लेटफार्म ऑपरेटरों (डीपीओ) को अपने चैनल उपलब्ध कराने के लिए सैटेलाइट के माध्यम से टेलीविजन चैनलों की अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग का उपयोग करना अनिवार्य बनाते हैं।

प्रौद्योगिकी की प्रगति ने प्रसारकों के लिए अपने टेलीविजन चैनलों को डीपीओ को क्षेत्रीय रूप से भी प्रदान करना संभव बना दिया है। पारंपरिक टीवी चैनलों की तरह, जिन्हें उपग्रह के माध्यम से अपलिंक और डाउनलिंक किया जाता है, स्थानीय रूप से प्रसारित चैनलों को भी एक साथ कई डीपीओ नेटवर्क पर ले जाया जा सकता है और डीपीओ उन्हें वाणिज्यिक शर्तों पर उपभोक्ताओं को पुन प्रसारित कर सकते हैं। इसलिए जमीनी आधारित प्रौद्योगिकियों के उपयोग को सक्षम बनाने के लिए एक नियामक संरचना की आवश्यकता है।

ट्राई ने प्लेटफॉर्म सेवाओं के लिए विनियामक ढांचे पर अपनी सिफारिशें 19.11.2014 को एमआईबी को भेज दी थीं, जिसमें 'ग्राउंड-बेस्ड ब्रॉडकास्टर्स के लिए विनियामक संरचना' से संबंधित कुछ सिफारिशें शामिल थीं।

इस संबंध में दिनांक 22.5.2024 के अपने पत्र के माध्यम से एमआईबी ने अन्य बातों के अलावा यह भी कहा है कि प्लेटफॉर्म सेवाओं के नियमन के संबंध में सिफारिशों की जांच की गई है और उसी के लिए दिशानिर्देश 30.11.2022 को सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से जारी किए गए हैं। एमआईबी ने उल्लेख किया है कि मंत्रालय में ग्राउंड-बेस्ड ब्रॉडकास्टर्स के लिए ट्राई की सिफारिशों की जांच के दौरान, यह महसूस किया गया कि जिस संदर्भ में ट्राई द्वारा सिफारिशें की गई थीं, वह वर्ष 2014 से बदल गया हो सकता है और इस मामले पर नए सिरे से विचार करने की आवश्यकता हो सकती है। उपरोक्त पत्र के माध्यम से एमआईबी ने ट्राई से ट्राई अधिनियम, 1997 की धारा 11(1)(ए) के तहत 'ग्राउंड-बेस्ड ब्रॉडकास्टर्स के लिए विनियामक संरचना' पर नए सिरे से समीक्षा और सिफारिशें करने का अनुरोध किया है।

इसलिए हितधारकों से टिप्पणियां प्राप्त करने के लिए 'ग्राउंड-बेस्ड ब्रॉडकास्टर्स के लिए विनियामक संरचना' पर परामर्श पत्र जारी किया जा रहा है। परामर्श पत्र को ट्राई की वेबसाइट www.trai.gov पर देखा जा सकता है। परामर्श पत्र पर हितधारकों से 15.11.2024 तक लिखित टिप्पणियां आमंत्रित की जाती हैं। यदि कोई प्रति-टिप्पणियां हों, तो उन्हें 29.11.2024 तक प्रस्तुत किया जा सकता है। हितधारकों से अनुरोध है कि वे अपनी टिप्पणियां और प्रति-टिप्पणियां, इलेक्ट्रॉनिक रूप में ईमेल-आईडी advbcs-2@trai.gov.in और jtadv-bcs@trai.gov.in पर प्रस्तुत करें ।

किसी भी स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए श्री दीपक शर्मा, सलाहकार (बीएंडसीएस) से टेलीफोन नंबर: +91-11-20907774 पर संपर्क किया जा सकता है।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एचएन/एचबी

 



(Release ID: 2066093) Visitor Counter : 115


Read this release in: Tamil , English , Urdu , Marathi