कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एसईसीएल चार अमृत फार्मेसियां ​​खोलने वाली पहली कोयला कंपनी बनी

Posted On: 16 OCT 2024 5:00PM by PIB Delhi

सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, कोल इंडिया की छत्तीसगढ़ स्थित सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने देश की 216वीं अमृत (उपचार के लिए सस्ती दवाइयाँ और विश्वसनीय प्रत्यारोपण) फार्मेसी का उद्घाटन किया। बिलासपुर में एसईसीएल की इंदिरा विहार कॉलोनी के स्वास्थ्य केंद्र में यह नई सुविधा एसईसीएल को चार अमृत फार्मेसियों का संचालन करने वाली पहली कोयला कंपनी है।

 

 

 

 

अमृत ​​फार्मेसियाँ, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 2015 में शुरू की गई एक प्रमुख पहल का हिस्सा हैं, जो अत्यधिक रियायती दरों पर जेनेरिक और जीवन रक्षक ब्रांडेड दवाओं, प्रत्यारोपण और शल्य चिकित्सा में उपयोग आने वाली सामग्रियों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती हैं। एसईसीएल  की इस पहल से एसईसीएल कर्मचारियों, आम जनता और विशेष रूप से कोयला क्षेत्र के आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों सहित वहां काम करने वाले और बाह्य मरीजों दोनों को लाभ होगा। इन फार्मेसियों के विस्तार से कुछ सबसे वंचित क्षेत्रों में समुदायों के लिए सस्ती दवाओं तक आसान पहुँच सुनिश्चित होगी।

एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने समावेशी विकास के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी चौथी अमृत फार्मेसी के उद्घाटन के साथ, हमें न केवल अपने कर्मचारियों के लिए बल्कि बड़े समुदाय विशेषकर कोयला क्षेत्र के आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी स्वास्थ्य सेवा की पहुँच बढ़ाने पर गर्व है।यह पहल समावेशिता को बढ़ावा देने के साथ भी जुड़ी हुई है जो इस साल के विशेष अभियान 4.0 के प्रमुख  क्षेत्रों में से एक है।

फार्मेसी का निर्माण स्वास्थ्य केंद्र के साथ  खाली स्थान की सफाई और उपयोग करके किया गया है, जो विशेष अभियान 4.0 के तहत सर्वोत्तम प्रथाओं का एक उदाहरण बनकर उभरा है।

यह फार्मेसी, कोरबा जिले के गेवरा, शहडोल जिले के सोहागपुर, और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी के परिचालन क्षेत्रों में स्थित केंद्रीय अस्पतालों में स्थित है, जो यह सुनिश्चित करती है कि कैंसर और हृदय संबंधी बीमारियों जैसी सामान्य और गंभीर बीमारियों के लिए दवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला एक ही स्थान पर उपलब्ध हो।

इन फार्मेसियों के माध्यम से अपने कर्मचारियों को सीधे दवाइयां उपलब्ध कराकर, एसईसीएल चिकित्सा संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग में भी योगदान दे रहा है, जिससे चिकित्सा प्रतिपूर्ति लागत को कम करने में मदद मिल रही है, साथ ही यह सुनिश्चित हो रहा है कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार मिले।

****

एमजी/आरपीएम/केसी/एनकेएस/डीके



(Release ID: 2065445) Visitor Counter : 156


Read this release in: Telugu , English , Urdu , Tamil