कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित 2,236 करोड़ रुपये की लागत की 75 बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं का उद्घाटन किया
इनमें जम्मू एवं कश्मीर में 731.22 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 07 सड़कें और 12 पुल शामिल हैं
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन समारोह में भाग लिया
Posted On:
12 OCT 2024 3:53PM by PIB Delhi
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज वर्चुअल माध्यम से 2,236 करोड़ रुपये की लागत से बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की 75 सड़क और पुल परियोजनाओं का उद्घाटन किया और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया।
इनमें जम्मू एवं कश्मीर में 731.22 करोड़ रुपये की लागत की 7 सड़क और 12 पुल परियोजनाएं शामिल हैं। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन विभाग के मंत्री और जम्मू एवं कश्मीर से लोकसभा सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह भी वर्चुअल माध्यम इस उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।
जम्मू एवं कश्मीर की सड़क परियोजनाओं में 73.26 करोड़ रुपये लागत की बिश्नाह-कौलपुर-खोजीपुर (0.0 किमी से 24.328 किमी), 97.76 करोड़ रुपये लागत की बसोली-बानी-भद्रवाह (70.00 किमी से 89.00 किमी), 81.42 करोड़ रुपये लागत की बसोली-बानी-भद्रवाह (89.00 किमी से 102.00 किमी) बीआरओ की संपर्क परियोजना के अंतर्गत 37.69 करोड़ रुपये लागत की गल्हार-संसारी (0 किमी से 10 किमी) और बीआरओ की बीकन परियोजना के अंतर्गत 230.54 करोड़ रुपये लागत की बांदीपुर-गुरेजिन, 134.99 करोड़ रुपये लागत की मोहुरा-बाज और 24.35 करोड़ रुपये लागत की तुतमरीगली-कइयां बाउल की सड़क परियोजनाएं शामिल हैं।
इसके अलावा, जम्मू एवं कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में 51.21 करोड़ रुपये की लागत से सावन, सानू, नाइगढ़, चन्नानी, नांटू, कोरगा, सेवा-द्वितीय, बियालु, डेरसु, निरुनार, गुराई और गर्जुन में 12 पुलों का निर्माण किया गया।
कुल मिलाकर, इन परियोजनाओं का निर्माण देश के 11 सीमावर्ती राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में किया गया है जिनमें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह भी शामिल है।
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने पश्चिम बंगाल के सुकना में इस समारोह का आयोजन किया। रक्षा मंत्री ने 22 सड़कों, 51 पुलों और 02 अन्य विविध परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं का निर्माण सबसे दुर्गम इलाकों में चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति में किया गया है।
इस अवसर पर बोलते हुए, श्री राजनाथ सिंह ने इन सड़कों और पुलों का समय पर पूरा होना सुनिश्चित करके दूर-दराज के क्षेत्रों में संपर्क स्थापित करने की दिशा में बीआरओ की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों में बीआरओ ने 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 450 बुनियादी ढांचागत परियोजनाएं पूरी की हैं और इस वर्ष, 2024 में इन 75 बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं के साथ बीआरओ ने रिकॉर्ड 111 बुनियादी ढांचागत परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की हैं।
रक्षा मंत्री ने इस वर्ष के दौरान इतनी तेज गति से इन 75 बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं के निर्माण की उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने कहा कि बीआरओ का ऐसा प्रदर्शन अभूतपूर्व है और यह पूरे सीमा सड़क संगठन के साहस और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।
श्री राजनाथ सिंह ने बीआरओ के प्रयासों की भी सराहना की जो हमेशा प्रतिकूल इलाके, कठोर मौसम, कम ऑक्सीजन स्तर और अत्यधिक ठंडे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 40% से अधिक सड़कों के निर्माण में सबसे आगे रहा है। इन चुनौतियों के बावजूद बीआरओ स्थानों को जोड़नें, लोगों को जोड़नें के अपने मिशन के प्रति प्रतिबद्ध है।
*****
एमजी/आरपीएम/केसी/पीपी/आर
(Release ID: 2064505)
Visitor Counter : 148