रक्षा मंत्रालय
भारतीय तटरक्षक बल के एएलएच एमके-III के लापता पायलट का पार्थिव शरीर एक महीने के खोज और बचाव अभियान के बाद पोरबंदर तट से बरामद किया गया
Posted On:
11 OCT 2024 2:38PM by PIB Delhi
भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर एमके-III के लापता पायलट कमांडेंट राकेश कुमार राणा का पार्थिव शरीर पोरबंदर के तट से लगभग 55 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में बरामद किया गया है। कमांडेंट राकेश कुमार राणा पिछले महीने आपातकालीन लैंडिंग करने वाले हेलीकॉप्टर के पायलट-इन-कमांड थे, जो मोटर टैंकर हरि लीला में गंभीर रूप से घायल चालक दल के सदस्य को निकालने के लिए एक पायलट और दो एयर क्रू गोताखोरों के साथ चिकित्सा निकासी मिशन पर थे।
02 सितंबर, 2024 को हेलीकॉप्टर के आपातकालीन लैंडिंग करने के बाद लापता कर्मियों की तलाश और बचाव के लिए भारतीय तटरक्षक बल ने भारतीय नौसेना के साथ मिलकर व्यापक खोज अभियान चलाया। एक सदस्य को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि 03 सितंबर, 2024 को तीन अन्य के पार्थिव शरीर बरामद किए गए। 70 से अधिक हवाई उड़ानों और कई जहाजों की भागीदारी के बाद, कमांडेंट राकेश कुमार राणा के पार्थिव शरीर को 10 अक्टूबर, 2024 को बरामद किया गया।
कमांडेंट राकेश कुमार राणा का अंतिम संस्कार सैन्य परंपराओं और सम्मान के अनुसार किया जाएगा।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एजे/एनजे
(Release ID: 2064157)
Visitor Counter : 142