सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और सम्बद्ध संस्थानों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह 2024 के दौरान कई गतिविधियों का आयोजन


अभियान का उद्देश्य समावेशी और सहयोगी समुदायों के निर्माण के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय संवाद का निर्माण करना है

प्रविष्टि तिथि: 09 OCT 2024 5:40PM by PIB Delhi

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) के तहत राष्ट्रीय संस्थान मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह 2024 के तहत गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित करने में सक्रिय कदम उठा रहे हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य पूरे देश में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और समावेशी समुदायों को प्रोत्साहन देना है जो सभी के मानसिक कल्याण को प्राथमिकता देते हैं।

एक प्रमुख पहल के रूप में, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान (एनआईएमएचआर), सीहोर, 'कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य' विषय पर एक समर्पित अभियान चला रहा है, जिसमें सहयोगी और स्वस्थ कार्य वातावरण बनाने की दिशा में कार्रवाई को प्रेरित करने के लिए कई कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। इस अभियान का उद्देश्य व्यक्तियों के मानसिक स्वास्थ्य को बनाने में कार्यस्थलों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालना है और कार्यस्थलों को अधिक समावेशी और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों का आह्वान करना है।

 

राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीआईडी), सिकंदराबाद ने सप्ताह की शुरुआत एक प्रेरक रैली के साथ की, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में कार्यशक्ति और जागरूकता सृजित की गई।

 

इसके साथ ही, राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान (एनआईएलडी), कोलकाता और पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान (पं. डीडीयू एनआईपीपीडी), नई दिल्ली समुदायों को शामिल करने और सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार की कार्यशालाओं, स्वास्थ्य शिविरों और अन्य इंटरैक्टिव गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं।

 

इन प्रयासों के माध्यम से, डीईपीडब्ल्यूडी और इसके संस्थान मानसिक स्वास्थ्य पर एक राष्ट्रीय संवाद बनाने के लिए काम कर रहे हैं, जिससे सभी क्षेत्रों के लोगों को मानसिक स्वास्थ्य को गंभीरता से लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इन कदमों का उद्देश्य एक ऐसी संस्कृति विकसित करना है जहां मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाए और हर व्यक्ति उन्नति कर सके।

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/एजे/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 2063818) आगंतुक पटल : 96
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi , Tamil