वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

आईआईएफटी ने नई दिल्ली में डब्ल्यूटीओ चेयर प्रोग्राम के एशियाई और अफ्रीकी अध्यक्षों का क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया


सम्मेलन में व्यापार रणनीतियों, व्यापार बाधाओं के लिए डिजिटल समाधान और जलवायु के प्रति उत्तरदायी वैश्विक व्यापार मानदंडों में तालमेल की जरूरत पर बल दिया गया

Posted On: 03 OCT 2024 4:50PM by PIB Delhi

विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) चेयर प्रोग्राम (डब्ल्यूसीपी) के भारतीय अध्यक्ष ने नई दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन में 27 और 28 सितंबर, 2024 को बदलती वैश्विक व्यवस्था में सशक्त और जिम्मेदार व्यापार को बढ़ावा विषय पर एशियाई और अफ्रीकी अध्यक्षों का एक क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया। भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) अपने केंद्रों, अर्थात् व्यापार एवं निवेश कानून केंद्र (सीटीआईएल) और डब्ल्यूटीओ अध्ययन केंद्र (सीडब्ल्यूएस) के माध्यम से भारत में डब्ल्यूटीओ अध्यक्ष का प्रबंधन करता है। इस सम्मेलन का उद्घाटन वाणिज्य विभाग के अपर सचिव श्री अजय भादू ने किया।

इस सम्मेलन के मुख्य निष्कर्ष (i) सुसंगत वैश्विक मानदंडों के लिए क्षेत्रीय और बहुपक्षीय व्यापार रणनीतियों में तालमेल की आवश्यकता; (ii) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में सभी देशों और हितधारकों के लिए समावेशिता और समान अवसर सुनिश्चित करने हेतु डिजिटल उपकरणों का उपयोग करके व्यापार में बाधाओं को दूर करने का महत्व और, (iii) विकासशील देशों के सामने आने वाली अनूठी चुनौतियों को समायोजित करने वाली ठोस जलवायु कार्रवाई की महत्वपूर्ण आवश्यकता हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001RWC4.jpg

इस सम्मेलन को भारत के राजदूत और विश्व व्यापार संगठन में स्थायी प्रतिनिधि डॉ. सेंथिल पांडियन सी.; विश्व व्यापार संगठन के उप महानिदेशक, राजदूत जियांगचेन झांग; आईआईएफटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर राकेश मोहन जोशी; सीटीआईएल के प्रमुख तथा प्रोफेसर और डब्ल्यूसीपी के भारत अध्यक्ष प्रोफेसर जेम्स जे. नेदुम्पारा; विश्व व्यापार संगठन में फ्रांस की स्थायी प्रतिनिधि सुश्री इमैनुएल इवानोव-डूरंड और विश्व व्यापार संगठन में कोरिया गणराज्य के उप स्थायी प्रतिनिधि श्री जंग सुंग पार्क सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने संबोधित किया।

 

इस सम्मेलन में एशिया और अफ्रीका के डब्ल्यूटीओ अध्यक्षों, प्रमुख विद्वानों, व्यापार विशेषज्ञों और नीति-निर्माताओं को बदलती वैश्विक अर्थव्यवस्था में सशक्त और जिम्मेदार व्यापार को बढ़ावा देने के तरीकों और साधनों पर चर्चा करने का अवसर मिला।

 

दो दिनों के इस सम्मेलन में सशक्त और जिम्मेदार व्यापार से संबंधित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर सात विषयगत सत्र शामिल थे। इनमें अमेरिका में टफ्ट्स यूनिवर्सिटी के फ्लेचर स्कूल ऑफ लॉ एंड डिप्लोमेसी में वाणिज्यिक कानून के प्रोफेसर हेनरी जे. ब्रेकर का मुख्य भाषण और नीति आयोग के सीईओ श्री बी. वी. आर. सुब्रह्मण्यम का विशेष संबोधन शामिल रहा।

सम्मेलन में वैश्विक व्यापार और स्थिरता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। इन चर्चाओं में व्यापार रणनीतियों में सामंजस्य की आवश्यकता, समावेशी डिजिटल परिवर्तन की चुनौतियों और एशिया तथा अफ्रीका क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के साथ महत्वपूर्ण खनिज निष्कर्षण में जिम्मेदार प्रथाओं के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में जटिल व्यापार गतिशीलता का मार्ग-निर्देशन करने और सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में विकासशील देशों की मदद करने के लिए सहयोगी नजरिए पर जोर दिया गया।

विषयगत सत्रों में, एशियाई और अफ्रीकी संस्थानों के डब्ल्यूसीपी अध्यक्षों के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय दृष्टिकोण से अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए। इन सत्रों में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कानून में क्षेत्रीय पहलू, हरित औद्योगिक नीतियां, स्वच्छ ऊर्जा भविष्य के लिए महत्वपूर्ण खनिज, डब्ल्यूटीओ विवाद निपटान प्रणाली और स्थायी जलवायु कार्रवाइयों जैसे विषयों को शामिल किया गया।

इस सम्मेलन के दौरान एशिया और अफ्रीका के डब्ल्यूसीपी अध्यक्षों के बीच सहयोग पर विचार-विमर्श करने के लिए डब्ल्यूसीपी अध्यक्षों की एक गोलमेज बैठक भी आयोजित की गई। गोलमेज बैठक के दौरान, डब्ल्यूसीपी अध्यक्षों ने नेटवर्क को सुविधाजनक बनाने में डब्ल्यूटीओ की भूमिका और डब्ल्यूटीओ अध्यक्ष कार्यक्रम के तत्वावधान में डब्ल्यूसीपी अध्यक्षों की ओर से ज्ञान और अनुभव का आदान-प्रदान करने तथा अकादमिक साझेदारी में शामिल होने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की।

***

एमजी/आरपीएम/केडी/एके/एसके  



(Release ID: 2061606) Visitor Counter : 71


Read this release in: Tamil , English , Urdu , Telugu