उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत खाद्य और उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री ने पौधारोपण किया
Posted On:
03 OCT 2024 4:50PM by PIB Delhi
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री, श्रीमती निमूबेन जयंतीभाई बांभनिया के नेतृत्व में 01.10.2024 को नई दिल्ली के मायापुरी स्थित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) डिपो में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया।
विशेष अभियान 4.0 के कार्यान्वयन चरण से पहले, स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस)-2024 के तहत, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने 01.10.2024 को विभाग के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व के बारे में कर्मचारियों को जागरूक भी किया।
गोदाम विकास और विनियामक प्राधिकरण ने 01.10.2024 को स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत सफाई मित्रों को सुरक्षा साज़ो सामान वितरित किए।
कानपुर के राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) ने एसएचएस-2024 में अपने योगदान के रूप में चिन्हित, एक स्थानीय स्वच्छता लक्ष्य इकाई की साफ सफाई की।
हापुड़ के मेरठ रोड पर स्थित भारतीय अनाज भंडारण प्रबंधन एवं अनुसंधान संस्थान (आईजीएमआरआई) ने अपनी स्टाफ कॉलोनी के सामने डंपिंग यार्ड क्षेत्र को साफ किया और मिट्टी से भरकर इसका कायाकल्प कर दिया। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में सफाई बनाए रखने और इस स्थान के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए एक मेड भी लगायी गयी।
भारतीय खाद्य निगम एवं इसके क्षेत्रीय/आंचलिक कार्यालयों द्वारा सम्पन्न दिनांक 01.10.2024 की गतिविधियों का विवरण:-
नई दिल्ली स्थित भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय से शंकर मार्केट, शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन और फिर वापस मुख्यालय तक के आस-पास के क्षेत्रों में एक सामूहिक स्वच्छता रैली निकाली गयी जिसमें स्थानीय विक्रेताओं ने भाग लिया। कार्यकारी निदेशक (पी) ने दैनिक जीवन और दिनचर्या में स्वच्छता के महत्व पर एक प्रेरक भाषण के साथ स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर को रवाना किया।
एफसीआई क्षेत्रीय कार्यालय (पूर्व) ने स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) 2024 पहल के रूप में कार्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया और एक स्वच्छ, स्वस्थ वातावरण बनाने और हमारे दैनिक जीवन में स्वच्छता/सफाई के महत्व को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई।
नागालैंड क्षेत्रीय कार्यालय ने बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जिसमें समर्पित कर्मचारियों और सफाई मित्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रांची क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों ने रोजमर्रा के जीवन में स्वच्छता संदेश को बढ़ावा देने के लिए बैनर और तख्तियों के साथ एक सामूहिक स्वच्छता रैली निकाली।
स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत गतिविधियों के क्रम में, गुवाहाटी क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों ने वॉकथॉन में भाग लिया। उन्होंने गुवाहाटी के गांधी भवन में चिन्हित जगह से कचरा भी हटाया।
स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए नोएडा जोनल ऑफिस नॉर्थ के कर्मचारियों द्वारा बड़े पैमाने पर सफाई अभियान का आयोजन किया गया।
दिनांक 01.10.2024 को एसएचएस 2024 के अंतर्गत केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) द्वारा की जाने वाली गतिविधियों का विवरण:-
स्वच्छता अभियान के दौरान सूरजपुर के केन्द्रीय भण्डार गृह में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
अहमदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय में स्वच्छता अभियान:
*****
एमजी/आरपीएम/केसी/वीके/एमपी
(Release ID: 2061604)
Visitor Counter : 125