अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
स्वच्छता ही सेवा: स्वच्छता जागरूकता पर फोकस के साथ अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में गांधी जयंती मनाया गया
Posted On:
03 OCT 2024 5:11PM by PIB Delhi
स्वच्छता ही सेवा 2024 का समापन 2 अक्टूबर, 2024 को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में बड़े उत्साह के साथ गांधी जयंती के उत्सव के साथ हुआ। इस वर्ष के उत्सव को स्वच्छता जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया, जो स्वच्छ और सतत भारत के लिए गांधीजी के दृष्टिकोण के समरूप है।
इस कार्यक्रम में हमारे दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आकर्षक गतिविधियां शामिल थीं। मंत्रालय के हाउसकीपिंग स्टाफ के मेहनती प्रयासों की सराहना के संकेत के रूप में, जो स्वच्छता और स्वच्छता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, उन्हें टी-शर्ट वितरित किए गए। इस पहल ने न केवल उनकी कड़ी मेहनत को मान्यता दी बल्कि एक स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता को भी प्रोत्साहित किया।
टी-शर्ट वितरण के अलावा, हाउसकीपिंग टीम के लिए उनके अमूल्य योगदान के लिए सराहना के प्रतीक के रूप में दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एक अनुस्मारक के रूप में कार्य किया कि स्वच्छता केवल एक व्यक्तिगत जिम्मेदारी ही नहीं है, बल्कि एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए एक साझा प्रतिबद्धता है।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एचएन/ओपी
(Release ID: 2061602)
Visitor Counter : 77