पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय बंदरगाह, शिपिंग और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने ‘गांधी जयंती’ पर खादी को काफी बढ़ावा दिया, और स्थानीय उद्योग को आवश्याक सहयोग देने का अनुरोध किया

Posted On: 02 OCT 2024 5:20PM by PIB Delhi

आज गांधी जयंती के अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने नाहरकटिया, डिब्रूगढ़ में स्थित जागरण की दुकान से खादी परिधानों की खरीदारी की। इस अवसर पर श्री सोनोवाल के साथ सांसद (राज्यसभा) श्री रामेश्वर तेली और विधायक (नाहरकटिया) श्री तरंगा गोगोई भी थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Screenshot2024-10-02172101QK7G.png

इस अवसर पर श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, ‘‘भारत के महान सपूत महात्मा गांधी ने सदैव ही स्थानीय उद्योग, विशेषकर हथकरघा उद्योग की हिमायत की और लोगों से भारत के बुनकरों द्वारा उत्पादित स्थानीय उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वोकल फॉर लोकल का स्‍पष्‍ट आह्वान ठीक इसी तरह का संदेश देता है कि हमें स्थानीय उत्‍पादों को खरीद कर, एवं स्थानीय उद्योगों को आवश्‍यक सहयोग देकर अपने स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित करना चाहिए। आइए, हम सभी इस अद्भुत पहल को आगे बढ़ाने के लिए आपस में हाथ मिलाएं।’’

***

एमजी/आरपीएम/केसी/वीएस


(Release ID: 2061185) Visitor Counter : 64


Read this release in: English , Urdu , Assamese , Tamil