पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में विशेष अभियान 4.0 से संबंधित गतिविधियाँ 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक चलाई जाएंगी

प्रविष्टि तिथि: 02 OCT 2024 2:28PM by PIB Delhi

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (एमडीओएनईआर) और उसके संगठन स्वच्छता को संस्थागत रूप देने और लंबित मामलों के निपटान के लिए विशेष अभियान 4.0 में हिस्सा ले रहे हैं।

मंत्रालय ने दिल्ली और पूर्वोत्तर क्षेत्र में सफाई के लिए नौ आधिकारिक स्थलों को चिन्हित किया है।  आठ पूर्वोत्तर राज्यों में कई अन्य स्थानीय जगहों को भी साफ किया जाना है। एमडीओएनईआर में वीआईपी संदर्भ संबंधी लंबित मामलों की बारीकी से निगरानी की जा रही है और लंबित मामलों को पूरी तरह खत्म करने के लिए पूरे वर्ष प्रयास किये जाते है। एमडीओएनईआर वीआईपी संदर्भों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए कटिबद्ध है। संसदीय कार्य मंत्रालय की सलाह लेकर आश्वासनों की संख्या को कम करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। रिकॉर्ड प्रतिधारण समयसारणी के मुताबिक, 800 ई-फाइलें और 165 भौतिक फाइलों की समीक्षा की जा रही है। इस अभियान के दौरान, अधिकारियों और कर्मचारियों को रिपोर्ट, पीपीटी आदि की हार्ड कॉपी का निपटान करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा, जिनकी अब जरूरत नहीं है।

एमडीओएनईआर के संगठनों और एफटीएसयू के जरिये से उत्तर पूर्व के विभिन्न भागों में विशेष अभियान 4.0 चलाया जाएगा।

2 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस)-2024 अभियान के समापन और विशेष अभियान 4.0 के चरण II के शुभारंभ के मौके पर, सचिव, एमडीओएनईआर ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (एमडीओएनईआर) के आउटसोर्स हाउसकीपिंग स्टाफ, जिन्हें "सफाई मित्रों" के नाम से जाना जाता है, को, एसएचएस-2024 अभियान के दौरान, उनके काम की प्रशंसा के प्रतीक के रूप में थर्मस फ्लास्क देकर सम्मानित किया।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/आईएम/एनके


(रिलीज़ आईडी: 2061091) आगंतुक पटल : 149
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Assamese , Manipuri , English , Urdu , Tamil