राष्ट्रपति सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

जमैका के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

प्रविष्टि तिथि: 01 OCT 2024 8:49PM by PIB Delhi

जमैका के प्रधानमंत्री, माननीय एंड्रयू होलनेस ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री होलनेस का भारत की पहली यात्रा पर स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि जमैका भारतीयों के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है, खासकर क्रिकेट और संगीत के प्रति हमारे साझा प्रेम के कारण। उन्होंने कहा कि जमैका में रहने वाले भारतीय प्रवासी भी हमारे रिश्ते में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी हैं।

राष्ट्रपति को यह जानकर खुशी हुई कि भारत-जमैका के संबंध व्यापार और अर्थव्यवस्था सहित अनेक क्षेत्रों में  लगातार बढ़ रहे हैं।

दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि संसदीय, शैक्षिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सहयोग के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर साझेदारी को और अधिक गहन बनाने की आवश्यकता है।

राष्ट्रपति ने भारत द्वारा आयोजित वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन के तीनों संस्करणों में जमैका की भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि दोनों देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित बहुपक्षीय संस्थाओं में सुधार के प्रबल समर्थक हैं और इसे प्राप्त करने के लिए एल-69 जैसे समूहों के हिस्से के रूप में मिलकर काम कर रहे हैं।

राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री होलनेस की यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंधों को और बढ़ावा मिलेगा।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एनकेएस


(रिलीज़ आईडी: 2061006) आगंतुक पटल : 288
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Telugu , English , Urdu , Punjabi , Malayalam