रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

रक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया

Posted On: 01 OCT 2024 6:21PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्रालय ने 1 अक्टूबर 2024 को साउथ ब्लॉक नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसे दिल्ली छावनी में स्थित सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा सेट-अप, सशस्त्र सेना ट्रांसफ़्यूज़न सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया। इस वर्ष अभियान का नारा है "दान के 20 वर्ष पूरे होने का जश्न: रक्तदाताओं का धन्यवाद। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्रालय के कुल 183 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया।

3 चिकित्सा अधिकारियों, एक संयुक्त कमीशन अधिकारी (जेसीओ) और 10 पैरामेडिकल स्टाफ (रक्त आधान सहायक) की एक योग्य और अनुभवी टीम को आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और सेट-अप के साथ शिविर के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया था।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एसके



(Release ID: 2060835) Visitor Counter : 38


Read this release in: English , Urdu , Tamil