कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग - भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने स्वच्छता ही सेवा और विशेष अभियान 4.0 के लिए "सफाई मित्र सुरक्षा शिविर" आयोजित किए

Posted On: 01 OCT 2024 2:24PM by PIB Delhi

विश्व समुद्री दिवस के उपलक्ष्य पर कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग - भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सभी प्रतिष्ठानों में "सफाई मित्र सुरक्षा शिविर" विशेष पहल आयोजित की गई। इस पहल का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों या सफाई मित्रों को व्यावसायिक खतरों से बचाने के लिए पीपीई किट और सुरक्षात्मक गियर प्रदान करके उनकी सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करना था। इस राष्ट्रव्यापी प्रयास के हिस्से के रूप में सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने पर विशेष ध्यान दिया गया। उनकी सुरक्षा के महत्व पर जोर देने और उनके लिए सुरक्षित कार्य वातावरण को बढ़ावा देने में बड़े समुदाय को शामिल करने के लिए वॉकथॉन और साइकिल रैली जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस पहल ने सफाई कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया और उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया।

 

 

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आईसीएआर के कर्मचारियों, छात्रों और संविदा कर्मियों ने सफाई कर्मचारियों को व्यावसायिक खतरों से बचाने के लिए डिस्पोजेबल दस्ताने, मास्क के वितरण के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। आईसीएआर में कार्यरत सफाई मित्रों को मास्क और डिस्पोजेबल दस्ताने वितरित किए गए।

 

आईसीएआर के एक संस्थान में एक विशेष अभियान वॉकथॉन के माध्यम से संस्थान के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सफाई मित्रों के साथ परिसर की सफाई की। कार्यक्रम के दौरान सफाई मित्रों को उनके आवश्यक कर्तव्यों का पालन करते समय उनकी भलाई को बढ़ाने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कर्मचारी कचरे को हटाते समय और संवेदनशील क्षेत्रों में सफाई करते हुए सुरक्षित रहें , यह सुनिश्चित करने के लिए जैव सुरक्षा उपायों पर एक समर्पित सत्र आयोजित किया गया। उनके प्रयासों को और अधिक समर्थन देने के लिए, सभी भाग लेने वाले श्रमिकों को गमबूट, हैंड सैनिटाइज़र और पीपीई किट से सुसज्जित किया गया। इससे उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को बल मिला। कार्यक्रम में पीपीई किट वितरित करने के अलावा एक इंटरैक्टिव प्लेटफ़ॉर्म प्रदान किया, जहाँ प्रतिभागियों को घर, सार्वजनिक स्थानों और उनके कार्यस्थलों पर स्वच्छता और स्वच्छता प्रथाओं पर अपने विचार साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में भी शिक्षित किया गया और उन्हें घर और कार्यस्थल दोनों जगह स्वच्छता प्रथाओं में चुनौतियों और संभावित सुधारों पर खुलकर चर्चा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

*****

 

एमजी/आरपीएम/केसी/एसके/डीके


(Release ID: 2060811) Visitor Counter : 118


Read this release in: Tamil , English , Urdu , Manipuri