रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा विभाग ने विशेष अभियान 4.0 के लिए तैयारी शुरू की

Posted On: 01 OCT 2024 5:48PM by PIB Delhi

विशेष अभियान 4.0 के तैयारियों के एक चरण के तहत रक्षा विभाग ने विभिन्न मापदंडों जैसे सांसद संदर्भ, लोक शिकायत, अंतर-मंत्रालयी परामर्श, संसदीय आश्वासन और राज्य सरकार के संदर्भों में लंबित मामलों को चिन्हित किया है। विशेष अभियान 4.0 के कार्यान्वयन चरण (02-31 अक्टूबर, 2024) के दौरान आगे प्रतिधारण/छंटाई के मकसद से समीक्षा की जाने वाली भौतिक फाइलों की संख्या ( जो भी मामला हो) की भी पहचान की गई है। इन सभी मापदंडों को समर्पित विशेष अभियान 4.0 पोर्टल पर "लक्ष्य" के रूप में दर्ज किया गया है।

रक्षा विभाग ने पैन इंडिया स्वच्छता अभियान के लिए निरंतर आधार पर संपूर्ण दृष्टिकोण भी अपनाया है जो विशेष अभियान 4.0 के साथ-साथ चलेगा। इस प्रकार, पूरे भारत में कुल 3,832 ऐसे स्थानों की पहचान की गई है। ये स्थान, रक्षा लेखा महानियंत्रक, सीमा सड़क संगठन, सैन्य अस्पताल, राष्ट्रीय कैडेट कोर महानिदेशालय, भारतीय तटरक्षक बल, सैनिक स्कूल, कैंटीन स्टोर विभाग, छावनियों के साथ-साथ नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी और हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग जैसे विभिन्न संगठनों से जुड़े हैं।

विभाग अपने स्वच्छता अभियान को दफ्तरों से निकलने वाले कबाड़, अप्रचलित आईटी उपकरण आदि का निपटान करके कचरे से धन पैदा करने और उनसे राजस्व उत्पन्न करने के सिद्धांत पर आधारित करने पर भी फोकस करेगा। कुल मिलाकर इस अभियान के तहत एक स्वच्छ और व्यवस्थित कार्यस्थल सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसकी मदद से उत्पादकता में भी इजाफा होगा।

रक्षा विभाग के संगठनों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्वच्छता वीरों के अमूल्य और अथक योगदान की तहे दिल से सराहना करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एनएस


(Release ID: 2060806) Visitor Counter : 78


Read this release in: English , Urdu , Tamil