वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अगस्त, 2024 तक भारत सरकार के खातों की मासिक समीक्षा (वित्त वर्ष 2024-25)

Posted On: 30 SEP 2024 5:53PM by PIB Delhi

भारत सरकार की अगस्त, 2024 तक की मासिक लेखा समेकित कर रिपोर्ट प्रकाशित कर दी गई है। इसके मुख्य अंश नीचे दिए गए हैं:-

भारत सरकार को 12,17,178 करोड़ रुपये (अगस्त, 2024 तक कुल प्राप्तियों के संबंधित बजट अनुमान 2024-25 का 38.0 प्रतिशत) प्राप्त हुआ है, जिसमें 8,73,845 करोड़ रुपये कर राजस्व (केंद्र को शुद्ध), 3,34,467 करोड़ रुपये गैर-कर राजस्व और 8,866 करोड़ रुपये गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियां शामिल है। इस अवधि तक भारत सरकार द्वारा करों के हिस्से के हस्तांतरण के रूप में राज्य सरकारों को 4,55,717 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 73,235 करोड़ रुपये अधिक है।

भारत सरकार द्वारा किया गया कुल व्यय 16,52,354 करोड़ रुपये (संबंधित बजट अनुमान 2024-25 का 34.3 प्रतिशत) है, जिसमें से 13,51,367 करोड़ रुपये राजस्व खाते में और 3,00,987 करोड़ रुपये पूंजी खाते में है। कुल राजस्व व्यय में से, 4,00,160 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान के रूप में हैं और 1,78,625 करोड़ प्रमुख सब्सिडी के रूप में हैं।

*****

एमजी/आरपी/केसी/एमकेएस


(Release ID: 2060392) Visitor Counter : 195


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil