इस्पात मंत्रालय
'स्वच्छता ही सेवा 2024' अभियान के भाग के रूप में 'एक पेड़ माँ के नाम' पहल - आरआईएनएल
Posted On:
27 SEP 2024 6:51PM by PIB Delhi
आरआईएनएल में चल रहे स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के भाग के रूप में विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र की कॉर्पोरेट इकाई, आरआईएनएल के नगर प्रशासन विभाग के कृषि-वानिकी विंग के तत्त्वाधान में एक बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें नेहरू पार्क में बौहिनिया और अमलतास किस्मों के 492 पौधे लगाए गए, विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र के उक्कुनगरम टाउनशिप के स्वर्ण जयंती पार्क में 113 पौधे लगाए गए और विभिन्न विभागों की ओर से विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र के अंदर 146 पौधे लगाए गए।
कृषि वानिकी, टीए विभाग और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और अनुबंध श्रमिकों ने वृक्षारोपण अभियान में बड़े पैमाने पर सक्रिय रूप से भाग लिया।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एमएम
(Release ID: 2059750)
Visitor Counter : 69