सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

सड़क और कुशल परिवहन प्रणाली पर रूसी-भारतीय कार्य समूह की रूस के मास्को में बैठक आयोजित हुई

Posted On: 26 SEP 2024 7:10PM by PIB Delhi

सड़क और कुशल परिवहन प्रणाली पर रूसी-भारतीय कार्य समूह की दूसरी बैठक बुधवार (24 सितंबर 2024) को रूस के मॉस्को में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय गणराज्य के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव श्री अनुराग जैन तथा रूसी संघ के राज्य सचिव और सड़क परिवहन उप मंत्री श्री दिमित्री ज्वेरेव ने संयुक्त रूप से की।

दोनों पक्षों ने सड़क और पुल निर्माण में प्रौद्योगिकियों और सामग्रियों में सुधार के क्षेत्रों में सूचनाओं के आदान-प्रदान और साझा करने की सुविधा प्रदान करने और इन क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान को प्रोत्साहन देने के स्वरूपों के बारे में चर्चा की। बैठक में राजमार्गों और परिवहन बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्यक्रमों/परियोजनाओं में पारस्परिक निवेश विकसित करने के अवसरों पर भी चर्चा की गई।

बैठक के दौरान, रूसी पक्ष ने भारत गणराज्य के क्षेत्र में कार्यान्वयन और उपग्रह के क्षेत्र में नवीनतम रूसी और भारतीय प्रौद्योगिकियों के आधार पर विकसित नेविगेशन, दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी निवेश परियोजना "उपग्रह नेविगेशन प्रौद्योगिकी पर आधारित बाधा मुक्त टोल संग्रह प्रणाली" का प्रस्ताव रखा। जबकि भारतीय पक्ष ने प्रस्ताव दिया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) "उपग्रह नेविगेशन तकनीक पर आधारित बाधा-मुक्त टोल संग्रह प्रणाली" के लिए बहुपक्षीय अंतरसंचालन प्रणाली पर विचार कर रहा है। भारत पारदर्शी तरीके से बोलियां जारी करेगा जिसमें रूसी कंपनियों सहित सभी प्रमुख वैश्विक कंपनियों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

दोनो पक्षों ने मानव रहित और अत्यधिक स्वचालित परिवहन सहित उच्च प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में सहयोग के मुद्दों में पारस्परिक रुचि पर ध्यान दिया और रूसी संघ के परिवहन मंत्रालय और भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के लिए स्वायत्त मोड में चलने वाले वाहनों सहित अत्यधिक स्वचालित वाहनों का उपयोग करके सार्वजनिक सड़कों पर माल परिवहन को व्यवस्थित करने के व्यावहारिक समाधान पर अनुभव का आदान-प्रदान करना उचित समझा।

दोनों पक्ष क्षमता निर्माण और ज्ञान के आदान-प्रदान के क्षेत्र में रूसी परिवहन विश्वविद्यालय और भारतीय राजमार्ग इंजीनियर्स अकादमी (आईएएचई) के बीच सहयोग की संभावना तलाशने पर भी सहमत हुए हैं।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एमकेएस/डीए



(Release ID: 2059245) Visitor Counter : 35


Read this release in: English , Urdu