भारी उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

भारी उद्योग मंत्रालय का विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत स्वच्छता पर राष्ट्रव्यापी अभियान जारी

Posted On: 26 SEP 2024 1:38PM by PIB Delhi

स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकार में लंबित मामलों को न्यूनतम करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से प्रेरणा लेते हुए, भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई) अपने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) और स्वायत्त निकायों (एबी) के साथ मिलकर लंबित मामलों के निपटान के लिए विशेष अभियान (एससीडीपीएम) 4.0  को बनाए रखने के क्रम में चौथे वर्ष सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए व्यापक योजना बना रहा है। इसे दो चरणों में लागू किया जा रहा है। इसका पहला चरण 15 से 30 सितंबर, 2024 तक और दूसरा चरण 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक संचालित किया जा रहा है।

स्वच्छता पर विशेष अभियान 3.0 के दौरान मंत्रालय ने अग्रणी प्रदर्शन किया था। विशेष अभियान 3.0 के दौरान मंत्रालय ने कचरे के निपटान से खाली किए गए स्थलों में दूसरा स्थान प्राप्त किया और 21 लाख वर्ग फीट स्थल को कार्य योग्य बनाया। साथ ही, अप्रयुक्त सामग्री की बिक्री से 4.66 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करके राजस्व सृजन में भी पांचवां स्थान प्राप्त किया।

छवि

एचएमटी इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा स्वच्छता के लिए कचरे की पहचान की गई, एवाईसीएल बेंगलुरु, कर्नाटक बसमतिया चाय बागान, असम में स्वच्छता के लिए जगह की पहचान की गई। मंत्रालय ने अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने के उद्देश्य से अपने सीपीएसई और एबी के साथ मिलकर विशेष अभियान 4.0 के मुख्य चरण के दौरान अब तक 111 आउटडोर अभियान संचालित करने की योजना बनाई है। 1.91 लाख वर्ग फीट जगह की पहचान की गई है जिसे खाली किया जाना है और लगभग 28,000 भौतिक फाइलों की समीक्षा के लिए पहचान की गई है, जिनमें से 5,700 (लगभग) को हटाया जाना है। इसी तरह, 1.05 लाख (लगभग) डिजिटल फाइलों की समीक्षा के लिए पहचान की गई है, जिनमें से लगभग 86,000 को बंद किया जाना है।

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/एसएस/एसके
 



(Release ID: 2058991) Visitor Counter : 70


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Kannada