विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर ने गुरुग्राम विश्वविद्यालय के साथ सहयोग करने और विज्ञान के माध्यम से समाज की सेवा करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया
Posted On:
25 SEP 2024 5:09PM by PIB Delhi
सीएसआईआर- राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं नीति अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर) ने 24 सितंबर 2024 को विज्ञान संचार भवन, एनआईएससीपीआर, पुसा परिसर नई दिल्ली में गुरुग्राम विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किया। यह समझौता दोनों संस्थाओं के लिए समाज की सेवा करने के लिए नए अवसर प्रदान करेगा। इस समझौता ज्ञापन के प्रमुख क्षेत्रों में विज्ञान संचार, एसटीआई नीति अनुसंधान, पारंपरिक ज्ञान और कई अन्य विषय शामिल हैं। इस एमओयू पर हस्ताक्षर करने के अवसर पर, सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर के निदेशक और गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस एमओयू के महत्व और आवश्यकता के बारे में अपने-अपने विचार साझा किए।
श्री राजेश कुमार सिंह रौशन, प्रशासन नियंत्रक, सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर और डॉ. राजीव कुमार, रजिस्ट्रार, गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया और आदान-प्रदान किया। इस कार्यक्रम में डॉ. सरला बालचंद्रन, अध्यक्ष, रसायन विज्ञान विभाग; डॉ. द्विवेदी, प्रमुख, नर्सिंग; और डॉ. राकेश योगी, चेयरपर्सन, मीडिया स्टडीज, गुरुग्राम विश्विद्यालय भी शामिल हुए। सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर को विज्ञान संचार एवं विज्ञान नीति अनुसंधान में सात दशकों की विरासत प्राप्त है। 13-14 नवंबर 2024 को, सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर, गुरुग्राम विश्वविद्यालय के सहयोग से पारंपरिक ज्ञान के संचार एवं प्रसार पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (सीडीटीके-2024) का आयोजन करने जा रहा है।सीडीटीके-2024 के लिए प्रारंभिक पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है।
*******
एमजी/एके
(Release ID: 2058786)
Visitor Counter : 93