संचार मंत्रालय
गुजरात के महेसाणा जिले में सबसे पहले डाक विभाग ने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत टूलकिट वितरित करने में अग्रणी भूमिका निभाई
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने महेसाणा संभाग में डाक सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की, लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया
सिर्फ पत्र और पार्सल ही नहीं, डाक विभाग लोगों को विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से उनके घर-घर तक जोड़ रहा है - पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों/लाभार्थियों तक टूलकिट पहुंचाने में डाक विभाग की अहम भूमिका - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
Posted On:
20 SEP 2024 3:56PM by PIB Delhi
उत्तर गुजरात क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने आज महेसाणा प्रधान डाकघर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पत्र और पार्सल पहुंचाने के अलावा, डाक विभाग अब यह सुनिश्चित कर रहा है कि विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाएं और उनका लाभ सभी नागरिकों तक पहुंचे। डाक विभाग की पहुंच देश के दूर दराज के क्षेत्रों तक है और वह लोगों के सुख-दुख में समान रूप से शामिल है। महेसाणा संभाग के डाकघर अधीक्षक श्री एच.सी. परमार ने पोस्टमास्टर जनरल का स्वागत किया तथा महेसाणा में डाक सेवाओं की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाने के लिए महेसाणा प्रधान डाकघर में वृक्षारोपण किया गया।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने महेसाणा के श्री बाबूभाई रबारी के परिवार को उनके असामयिक निधन के पश्चात दावा भुगतान के रूप में ₹10 लाख का चेक प्रदान किया, जिन्होंने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से मात्र ₹399 में टाटा समूह की दुर्घटना बीमा पॉलिसी ली थी।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस योजना के तहत डाक विभाग के माध्यम से कारीगरों/लाभार्थियों को टूलकिट प्रदान किए जा रहे हैं। डाक विभाग ने उत्तर गुजरात क्षेत्र के महेसाणा डाक संभाग के जगन्नाथपुरा गांव निवासी श्री रमेशभाई बाबूभाई सेनमा को देश का पहला टूलकिट वितरित किया।
श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई मंत्रालय) द्वारा लुहार, सुनार, मिट्टी के बर्तन, बढ़ईगीरी और मूर्तिकला जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगे पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की गई है। इसका उद्देश्य सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना और इन कारीगरों को औपचारिक अर्थव्यवस्था और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में एकीकृत करना है। इस योजना को राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है। इस योजना के तहत 18 चिन्हित ट्रेडों के लिए टूलकिट कारीगरों/लाभार्थियों को डाकघरों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। डाक विभाग इस योजना में एमएसएमई मंत्रालय का लॉजिस्टिक्स पार्टनर है और यह देश भर में लाभार्थियों तक टूलकिट का सुचारू परिवहन और वितरण सुनिश्चित करेगा।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने महेसाणा संभाग में डाक सेवाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। वर्तमान में, महेसाणा संभाग में कुल 6.77 लाख बचत खाते, 79,000 आईपीपीबी खाते, 66,000 सुकन्या समृद्धि खाते और 4,000 महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र खोले गए हैं। इसके अतिरिक्त, 61 गांवों को 'सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम', 100 गांवों को 'सम्पूर्ण बीमा ग्राम' तथा 5 गांवों को फाइव स्टार गांव के रूप में नामित किया गया है। महेसाणा प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र के माध्यम से, इस वित्तीय वर्ष में 7,015 से अधिक लोगों ने पासपोर्ट प्राप्त किए हैं। डाकघर के माध्यम से 14,000 लोगों ने अपना आधार नामांकित या अपडेट किया है, जबकि 70,000 लोगों ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से सीईएलसी का लाभ उठाया है। 69,000 से अधिक व्यक्तियों ने आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से कुल ₹22.4 करोड़ का भुगतान दरवाजे पर प्राप्त किया।
महेसाणा प्रधान डाकघर के दौरे के दौरान, श्री कृष्ण कुमार यादव ने ग्राहकों के प्रति अच्छे व्यवहार के महत्व पर जोर दिया। पोस्टमास्टर जनरल ने विभिन्न सेवाओं के लिए आवंटित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए वित्तीय वर्ष के शेष दिनों में व्यापक अभियान और डाक चौपाल आयोजित करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने नागरिकों को इन सेवाओं से जोड़ने, जन शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने तथा ग्राहकों के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।
इस दौरे के दौरान डाकघर अधीक्षक श्री एच.सी. परमार, सहायक अधीक्षक श्री आर.एम. रबारी, श्री एन.के. परमार, श्री विशाल ब्रह्मभट्ट, आईपीपीबी शाखा प्रबंधक श्री जे. रोहित तथा महेसाणा प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर श्री डी.जी. पटेल उपस्थित थे।
****
एमजी/एआर/एनकेएस/डीए
(Release ID: 2057134)