संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

टीसीओई-वीटीयू-वीआरआईएफ ने क्वांटम प्रौद्योगिकी और संबंधित 5-जी/6-जी प्रौद्योगिकियों में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए


उत्कृष्टता केंद्र का लक्ष्य अग्रणी प्रौद्योगिकियों में भारत की प्रगति में तेजी लाना है और यह 100-दिवसीय कार्यक्रम का हिस्सा है

यह केंद्र 400,000 से अधिक विद्यार्थियों, 2,000 से अधिक पीएचडी और कई शोधकर्ताओं को सशक्त बनाएगा

Posted On: 19 SEP 2024 7:23PM by PIB Delhi

तकनीकी नवाचार में भारत के नेतृत्व को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम में, दूरसंचार उत्कृष्टता केंद्र (टीसीओई) भारत और विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (वीटीयू) - विश्वेश्वरैया अनुसंधान और नवाचार फाउंडेशन (वीआरआईएफ) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।  यह ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन क्वांटम प्रौद्योगिकी, संबद्ध 5-जी/6-जी प्रौद्योगिकियों आदि और अनुसंधान एवं विकास के अन्य अग्रणी क्षेत्रों में उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) की स्थापना के लिए है। विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (वीटीयू) - विश्वेश्वरैया अनुसंधान और नवाचार फाउंडेशन (वीआरआईएफ) बैंगलोर में मुख्यालय वाले इस उत्कृषटता केंद्र का लक्ष्य इन प्रमुख क्षेत्रों में भारत की प्रगति में तेजी लाना है और यह 100-दिवसीय कार्यक्रम का हिस्सा है।

समझौता ज्ञापन पर विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (वीटीयू) - विश्वेश्वरैया अनुसंधान और नवाचार फाउंडेशन (वीआरआईएफ) के कुलपति डॉ. विद्या शंकर एस और श्री विनोद कुमार, उप महानिदेशक (एसआरआई), दूरसंचार विभाग और निदेशक, दूरसंचार उत्कृष्टता केंद्र (टीसीओई) इंडिया के बीच हस्ताक्षर किए गए।  समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह में विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (वीटीयू) के 228 महाविद्यालयों के कार्यकारी परिषद, डीन और विभागाध्यक्षों के 200 से अधिक प्रतिनिधियों और दूरसंचार विभाग (डीओटी) के अन्य मेहमानों और इकोसिस्टम के अन्य विशेषज्ञों ने भाग लिया।

अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए एक विशाल केंद्र

उत्कृष्टता केंद्र को नवाचार के लिए हब-एंड-स्पोक मॉडल पर डिज़ाइन किया गया है, जिसमें विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (वीटीयू) - विश्वेश्वरैया अनुसंधान और नवाचार फाउंडेशन (वीआरआईएफ) और दूरसंचार उत्कृष्टता केंद्र (टीसीओई) भारत केंद्रीय केंद्र के रूप में कार्यरत हैं।  विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (वीटीयू) के 228 संबद्ध कॉलेजों की बौद्धिक और ढांचागत शक्तियों का लाभ उठाते हुए, उत्कृष्टता केंद्र अनुसंधान और विकास में एक प्रमुख सुविधाकर्ता के रूप में कार्य करेगा। इस मॉडल के माध्यम से, उत्कृष्टता केंद्र क्वांटम और संबंधित 5-जी/6-जी प्रौद्योगिकियों में अत्याधुनिक अनुसंधान को सुव्यवस्थित करेगा, सहयोग को प्रोत्साहन देगा और तेजी से बड़े पैमाने पर नवाचार करेगा। हब में विस्तृत केंद्रित नवाचार समूह होंगे और संबद्ध कॉलेजों में से सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ मिलेंगे।

यह उत्कृष्टता केंद्र दूरसंचार मानकीकरण में काम करने वाले प्रमुख संगठनों जैसे दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र (टीईसी) भारत 6-जी एलायंस, भारत दूरसंचार मानक विकास समिति, (टीएसडीएसआई), अकादमिक नेटवर्क और स्टार्टअप इकोसिस्टम के बीच तालमेल बढ़ाएगा। यह उत्कृष्टता केंद्र विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (वीटीयू) के नेटवर्क में 400,000 से अधिक विद्यार्थियों, 2,000 से अधिक पीएचडी और कई शोधकर्ताओं को अनुसंधान एवं विकास को सुव्यवस्थित करने और अभूतपूर्व नवाचारों के व्यावसायीकरण को चलाने के लिए सशक्त बनाएगा।

[अधिक जानकारी के लिए दूरसंचार विभाग के हैंडल्स को फ़ॉलो कीजिए :-

एक्स - https://x.com/DoT_India

इंस्टाग्राम - https://www.instagram.com/department_of_telecom?igsh=MXUxbHFjd3llZTU0YQ==

फेसबुक - https://www.facebook.com/DoTIndia

यूट्यूब- https://www.youtube.com/@departmentoftelecom]

 

 

*****

एमजी/एआर/एमकेएस/


(Release ID: 2056830) Visitor Counter : 138


Read this release in: English , Urdu , Telugu