कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डॉ. हिमांशु पाठक ने "स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता" थीम के तहत स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता पर जोर देने के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 की शुरुआत की

Posted On: 19 SEP 2024 2:50PM by PIB Delhi

डीएआरई सचिव और आईसीएआर के महानिदेशक, डॉ. हिमांशु पाठक ने कल एनएएससी कॉम्प्लेक्स के आईजीएच बोर्ड रूम में स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान 2024 का शुभारंभ किया, जहां कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (डीएआरई) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने स्वच्छता प्रतिज्ञा का आयोजन किया। डॉ. हिमांशु पाठक ने अपर सचिव (डी) एवं सचिव (आईसीएआर), आईसीएआर के उप महानिदेशकों, एडीजी समन्वय और डीएआरई एवं आईसीएआर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में शपथ दिलाई। सभी 113 अनुसंधान संस्थानों और 731 कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) ने प्रतिज्ञा में वर्चुअल रुप से भाग लिया और इस अभियान के लिए व्यापक प्रतिबद्धता ज़ाहिर की।

स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान 2024 की "स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता" थीम के तहत स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता पर ज़ोर देने के साथ आज से शुरूआत हुई.. 17 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले इस वर्ष के इस अभियान का उद्घाटन, औपचारिक स्वच्छता प्रतिज्ञा और वृक्षारोपण अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' के साथ किया गया, जिसका मकसद सामुदायिक जुड़ाव को प्रोत्साहित करना और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल किए जाने की भावना को बढ़ावा देना है। इस साल, स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की भी 10वीं वर्षगांठ है, जो इस अभियान को और महत्वपूर्ण बना देता है।

आज की गतिविधियों में 'एक पेड़ मां के नाम' वृक्षारोपण अभियान भी शामिल रहा, जिसमें देश भर के स्थानीय निकाय शामिल हुए। पर्यावरण के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारियों के प्रतीक के रूप में पेड़ लगाने के लक्ष्य  से शुरू की गई इस पहल का मकसद, स्थानीय स्थलों की खूबसूरती बढ़ाने और हमारे समुदायों के पारिस्थितिक और सौंदर्य में बढ़ोत्तरी करना भी है। यह अभियान डीएआरई, आईसीएआर और अन्य प्रतिभागी संगठनों द्वारा समाज कल्याण के आधारभूत घटक के रुप में, समुदायों को संगठित करने, पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने और स्वच्छता के महत्व पर ज़ोर देने के प्रयासों को दर्शाता है।

#SHS2024          #SwachhataHiSeva2024

 #SwabhavSwachhata

 #SanskaarSwachhata

*******

एमजी /एआर/ एनएस/ डीके


(Release ID: 2056655) Visitor Counter : 160


Read this release in: English , Urdu , Tamil