युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने समावेशन सम्मेलन के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया
ब्रेल लिपि में नाडा इंडिया की एंटी-डोपिंग गाइड जारी की
हमारा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने, समावेशी बुनियादी ढाँचा विकसित करने और जमीनी स्तर से प्रतिभा की खोज करने पर विशेष ध्यान : केंद्रीय मंत्री
Posted On:
18 SEP 2024 6:14PM by PIB Delhi
केन्द्रीय युवा कार्य एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा आयोजित दूसरे समावेशन सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय युवा कार्य एवं खेल राज्य मंत्री सुश्री रक्षा निखिल खडसे भी उपस्थित थीं।

मुख्य भाषण में डॉ. मांडविया ने कहा, "प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने खेलों में उल्लेखनीय प्रगति की है। हमारा ध्यान गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने, समावेशी बुनियादी ढांचे का विकास करने और जमीनी स्तर से प्रतिभाओं की खोज करने पर है। यह समग्र दृष्टिकोण सुनिश्चित करता है कि सभी को भारत की खेल सफलता में उत्कृष्टता हासिल करने और योगदान करने का मौका मिले चाहे उसकी पृष्ठभूमि या क्षमता कैसी भी हो। "
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में दिव्यांग खिलाड़ियों को सशक्त बनाकर खेलों को बढ़ावा देने की भारत की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सहयोग और बढ़ी हुई क्षमताओं के माध्यम से एंटी-डोपिंग में भारत की मजबूत भूमिका पर भी जोर दिया।
सम्मेलन के दौरान, डॉ. मनसुख मांडविया ने ब्रेल लिपि में “नाडा इंडिया की एंटी-डोपिंग गाइड” भी जारी की, जिससे एंटी-डोपिंग परिदृश्य में बहिष्कार की बाधाएं टूट गईं।

अपने संबोधन में, सुश्री रक्षा निखिल खडसे ने यह सुनिश्चित करने के लिए भारत की गहरी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला कि प्रत्येक व्यक्ति को खेलों में भाग लेने और उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर मिलना चाहिए चाहे उसकी पृष्ठभूमि, लिंग, आयु या क्षमता कैसी भी हो। उन्होंने समावेशिता, नैतिक प्रथाओं और डोपिंग रोधी प्रयासों के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग के सचिव और दिव्यांग व्यक्तियों के मुख्य आयुक्त श्री राजेश अग्रवाल ने भी सभा को संबोधित किया। वाडा के एशिया/ओशिनिया कार्यालय की निदेशक डॉ. मयूमी याया यामामोतो भी नाडा इंडिया समावेश सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुईं। यूनेस्को सीओपी9 ब्यूरो के अध्यक्ष श्री मटर बा और इसके सदस्य और यूनेस्को डोपिंग रोधी सम्मेलन की निधि अनुमोदन समिति के अध्यक्ष श्री नील मुरेल और इसके सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे।
सम्मेलन में कानूनी ढांचे, प्रौद्योगिकी, खेल मूल्यों जैसे प्रमुख विषयों पर आकर्षक पैनल चर्चाएँ हुईं, साथ ही हमारे पैरा-एथलीटों के व्यावहारिक विचार-विमर्श और महत्वपूर्ण विषयों पर एक समावेशी एंटी-डोपिंग कार्यशाला भी आयोजित की गई, जो एंटी-डोपिंग में समावेश के भविष्य को आकार देने में मदद करेगी।
सम्मेलन में 500 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी देखी गई, जो उपस्थित लोगों के लिए सहयोग करने, जानकारी साझा करने और सभी एथलीटों के लिए निष्पक्ष खेल और उनके अनुरूप एंटी-डोपिंग कार्यक्रम सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है।
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) इंडिया ने आज अपने पहले आयोजन की गति को आगे बढ़ाते हुए समावेश सम्मेलन के अपने दूसरे संस्करण का सफलतापूर्वक समापन किया।
******
एमजी/एआरएम/केपी
(Release ID: 2056579)
Visitor Counter : 111