इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनएमडीसी लिमिटेड को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार 2023-2024 से सम्मानित किया गया

Posted On: 18 SEP 2024 3:42PM by PIB Delhi

भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक और नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड को “सी” क्षेत्र में स्थित उपक्रमों की श्रेणी में 2023-2024 के लिए प्रतिष्ठित 'राजभाषा कीर्ति पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार नई दिल्ली में गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित हिंदी दिवस समारोह 2024 और चौथे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया। राजभाषा नीति के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एनएमडीसी को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

एनएमडीसी की मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्रीमती जी. प्रियदर्शनी ने एनएमडीसी की ओर से यह पुरस्कार राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह और राज्यसभा के सदस्य श्री सुधांशु त्रिवेदी की उपस्थिति में माननीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय से प्राप्त किया।

इस अवसर पर, एनएमडीसी के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) श्री अमिताव मुखर्जी ने कहा, “यह मान्यता हिंदी के उपयोग को बढ़ावा देने और आधिकारिक भाषा नीति के कार्यान्वयन में उत्कृष्टता के प्रति एनएमडीसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। हमें अपने कामकाज में राष्ट्रीय भाषा के उपयोग को बनाए रखने और उसे बढ़ाने के अपने प्रयासों पर गर्व है।”

एनएमडीसी ने हिंदी को बढ़ावा देने की दिशा में निरंतर प्रयास किए हैं और उसे कई राजभाषा पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। कंपनी के प्रयासों को इस्पात मंत्रालय के इस्पात राजभाषा सम्मान के माध्यम से और तेलंगाना के हैदराबाद के पीएसई के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा भी मान्यता दी गई है।

****

एमजी/एआर/आर/एसएस


(Release ID: 2056269) Visitor Counter : 237


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu