कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान में वीडियो कॉन्फ्रेंस से “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम में हिस्सा लिया


स्वच्छता ही सेवा- 2024: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण अधीन कार्यालयों में कल स्वच्छता संकल्प और

वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया

सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने स्वच्छता निगरानी के लिए विभाग के विभिन्न अनुभागों का दौरा किया

Posted On: 18 SEP 2024 2:08PM by PIB Delhi

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने कल हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

कृषि और किसान कल्याण विभाग के सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने भी स्वच्छता अभियान की निगरानी के लिए कृषि भवन में विभिन्न अनुभागों का दौरा किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अलमारियों/दीवारों पर रखे गए कागजों/फाइलों/पुस्तकों की जांच करने और तदनुसार उनका निपटान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुपयोगी कार्यालय वस्तुओं/उपकरणों को तुरंत नष्ट करने के भी निर्देश दिए।

डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने इसके अलावा आज विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता ही सेवा, 2024 (एसएचएस, 2024) अभियान 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम के साथ आयोजित किया जा रहा है। इसके बाद 2 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग इस अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहा है। स्वच्छता ही सेवा, 2024 अभियान के दौरान कृषि विभाग द्वारा अपने सभी अधीनस्थ/संबद्ध/स्वायत्त निकायों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/देश भर में फैले क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ मिलकर लगभग 600 स्वच्छता संबंधी गतिविधियां चलाई जाएंगी।

अभियान के उद्घाटन दिवस 17 सितंबर, 2024 को कृषि और किसान कल्याण विभाग ने विभिन्न गतिविधियां संचालित की। इस अवसर पर लघु कृषक कृषि व्यवसाय कंसोर्टियम, काजू एवं कोको विकास निदेशालय, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड; नारियल विकास बोर्ड; राष्ट्रीय पौध स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान; गन्ना विकास निदेशालय; विस्तार निदेशालय; चावल विकास निदेशालय; पौध किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण; चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान; जूट विकास निदेशालय; उत्तरी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान; पौध संरक्षण, संगरोध एवं भंडारण निदेशालय तथा राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान में स्वच्छता शपथ दिलाई गई।

इसके अलावा, सुपारी एवं प्रजाति विकास निदेशालय (कालीकट); विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय (फरीदाबाद); महालनोबिस राष्ट्रीय फसल पूर्वानुमान केंद्र; राष्ट्रीय बीज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (वाराणसी); काजू एवं कोको विकास निदेशालय; राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड; नारियल विकास बोर्ड; गन्ना विकास निदेशालय; विस्तार निदेशालय; चावल विकास निदेशालय; चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान; केंद्रीय एगमार्क प्रयोगशाला; कपास विकास निदेशालय; उत्तरी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान; पौध संरक्षण, संगरोध एवं भंडारण निदेशालय; पौध किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण; राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान एवं लघु कृषक कृषि कंसोर्टियम में एक पेड़ मां के नाम/वृक्षारोपण अभियानों का भी आयोजन किया गया।

***

एमजी/एआर/जेके/एचबी



(Release ID: 2056025) Visitor Counter : 105


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu