सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार देश भर में 75 स्थानों पर ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ का उद्घाटन करेंगे


एडीआईपी योजना के तहत 9000 से अधिक ‘पहले से चिह्नित’ दिव्यांगजन लाभार्थियों को विभिन्न श्रेणियों की निःशुल्क सहायता और सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे

Posted On: 16 SEP 2024 5:41PM by PIB Delhi

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार कल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर  से देश भर के आकांक्षी ब्लॉकों और अन्य स्थानों को कवर करते हुए 75 स्थानों पर ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में भारत सरकार की सहायक यंत्रों/ उपकरणों की खरीद/फिटिंग के लिए दिव्यांगजनों को सहायता योजना (एडीआईपी योजना) के तहत ‘दिव्यांगजन’ लाभार्थियों को सहायता और सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।

बुलंदशहर में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम को देश भर के विभिन्न आकांक्षी ब्लॉकों में आयोजित होने वाले अन्य शिविरों के साथ ऑनलाइन जोड़ा जाएगा, जिसमें 9000 से अधिक पहले से चिह्नित दिव्यांगजन लाभार्थियों को भारत सरकार की योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों के निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) द्वारा सार्वजनिक उपक्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। यह सार्वजनिक उपक्रम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है।

इस समारोह में बुलंदशहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद डॉ. भोला सिंह के अलावा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन और एलिम्को के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम का एलिम्को के आधिकारिक यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/alimcohq पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

*****

एमजी/एआर/एनकेएस/एसके



(Release ID: 2055416) Visitor Counter : 150


Read this release in: Tamil , English , Urdu , Punjabi