रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय नौसेना ने म्यांमार में तूफान यागी से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए मानवीय सहायता और आपदा राहत संचालन की तैयारी शुरू की

प्रविष्टि तिथि: 15 SEP 2024 8:28PM by PIB Delhi

भारतीय नौसेना ने म्यांमार में तूफान यागी के कारण आई विनाशकारी बाढ़ से निपटने के लिए मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभियानों के संचालन के लिए तेजी से तैयारी शुरू कर दी है। दक्षिण चीन सागर से उठे तूफ़ान यागी से पूरे म्यांमार के कई क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

पूर्वी नौसेना कमान ने पूर्वी बेड़े और अन्य सहायक इकाइयों - बेस विक्टुअलिंग यार्ड (बीवीवाई), मटेरियल ऑर्गनाइजेशन और आईएनएचएस कल्याणी के साथ समन्वय में मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) तैयारी, पीने के पानी, भोजन और दवाओं आदि सहित मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) के लिए यांगून में मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) संचालन के लिए विशाखापत्तनम से रवाना हुए भारतीय नौसैनिक जहाजों पर आवश्यक सामान की रात भर की लदाई सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। अल्प सूचना के बावजूद तेज़ी से की गई यह तैयारी क्षेत्र में मानवीय संकटों से निपटने के लिए नौसेना की क्षमता को प्रदर्शित करती है।

*****

एमजी/एआर/एमकेएस/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 2055268) आगंतुक पटल : 382
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Marathi , Tamil , Telugu