रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2024 तक लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान (एससीडीपीएम) 4.0

Posted On: 15 SEP 2024 12:02PM by PIB Delhi

फार्मास्यूटिकल विभाग, अपने संबद्ध कार्यालय (एनपीपीए), स्वायत्त निकायों (एनआईपीईआर), पीएसयू (एचएएल, केएपीएल और बीसीपीएल) और सोसायटी (पीएमबीआई) के सहयोग से, 02 अक्टूबर, 2024 से 31 अक्टूबर, 2024 तक लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान (एससीडीपीएम) 4.0 के लगातार चौथे वर्ष भी सक्रिय रूप से भाग लेगा। इस पहल का उद्देश्य प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने में पिछले अभियानों की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के आधार पर सभी लंबित मामलों को समाधान करना है।

विशेष अभियान 3.0 (02 अक्टूबर 2023 – अगस्त 2024) की उपलब्धियां:

फार्मास्यूटिकल्स विभाग ने एससीडीपीएम 3.0 के दौरान उल्लेखनीय प्रगति हासिल की, जिसके मुख्य परिणाम इस प्रकार हैं:

  • 19 लंबित सांसद संदर्भों में से 13 का जवाब दिया।
  • 800 लोक शिकायतों में से 731 का समाधान किया।
  • 87 लोक शिकायतों अपीलों में से 78 का समाधान किया।
  • पीएमओ, राज्य सरकार और आईएमसी के सभी संदर्भों का समाधान किया।
  • 20 संसदीय आश्वासनों में से 11 को पूरा किया।
  • पीएमबीआई के साथ साझेदारी में 9,600 जन औषधि केंद्रों सहित देश भर में 9,651 चिन्हित आउटडोर साइटों को साफ किया गया, जिससे स्वच्छता और सफाई के महत्व को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी। पीएमआरयू ने 24 राज्यों में 25 आउटडोर और 43 इनडोर साइटों को साफ किया गया जिसमें 803 प्रतिभागियों ने 1,341 से अधिक मानव-घंटे का योगदान दिया।
  • एनपीपीए, एचएएल और बीसीपीएल द्वारा 5,823 भौतिक फाइलों की समीक्षा कर 1,400 फाइलों को हटाया गया।
  • हाल ही में ‘संग्रहित’ की गई 3,261 ई-फाइलों की समीक्षा की गई, तथा भविष्य के संदर्भ के लिए उन्हें रखने का निर्णय लिया गया।
  • अभियान के दौरान तीन एनआईपीईआर के सहयोग से स्क्रैप निपटान से 3,71,387 रुपये का राजस्व अर्जित किया गया।
  • जीवन को आसान बनाने, कार्यालय स्थान को पुनः प्राप्त करने, मनोरंजन और पर्यावरण की बेहतरी में नागरिक सहभागिता पर केंद्रित आठ सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों को लागू किया गया। इन  कार्यप्रणालियों को एनआईपीईआर-अहमदाबाद, एनआईपीईआर-गुवाहाटी, एचएएल-पुणे, एनआईपीईआर-हाजीपुर, एनपीपीए और पीएमआरयू द्वारा लागू किया गया।
  • पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करते हुए एक्सपायर्ड/एक्सपायर होने वाली दवाओं के सुरक्षित निपटान के लिए 31 अक्टूबर, 2023 को दिशा-निर्देश जारी किए गए।
  • पीआईबी और फेसबुक, एक्स (ट्विटर), यूट्यूब, लिंक्डइन एवं इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अभियान को बढ़ावा दिया गया जिसमें एससीडीपीएम 3.0 पोर्टल पर अपलोड किए गए 69 ट्वीट सहित विभाग और इसके संगठनों के 192 पोस्ट शामिल हैं।

फार्मास्यूटिकल्स विभाग एससीडीपीएम 4.0 के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसने पहले से ही अपने अधिकार क्षेत्र के तहत सभी संगठनों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। अभियान दिशानिर्देशों में प्रदान की गई समयसीमा का पालन करते हुए, लक्ष्य की पहचान 17 सितंबर 2024 को शुरू होगी।

विभाग पुरानी फाइलों को हटाने, अप्रचलित उपकरणों का निपटान करने में एक संतृप्ति बिंदु पर पहुंच गया है, और अब विभाग को डीएआरपीजी द्वारा शत-प्रतिशत ई-ऑफिस/ई-फाइलों के साथ संचालन के लिए मान्यता दी गई  है।

इसके अतिरिक्त, पारदर्शिता और ई-फाइल अभियान को बढ़ाने के लिए अधिकारियों को 45 डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र (डीएससी) जारी किए गए हैं। आगे बढ़ते हुए, इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करने के लिए विभाग के अधिकार क्षेत्र के तहत अन्य संगठनों को भी सहायता प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित होगा।

****

एमजी/एआर/एसके/एनके


(Release ID: 2055179) Visitor Counter : 141


Read this release in: Marathi , English , Urdu , Tamil