स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग स्वच्छता को संस्थागत बनाने तथा सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चला रहा है
9,608 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई, 505 भौतिक फाइलों को हटाया गया, 25,660 जन शिकायतों का निपटारा किया गया और नवंबर 2023 से अगस्त 2024 की अवधि के दौरान रद्दी सामान की बिक्री से 13,37,262 रूपए का राजस्व अर्जित किया गया है
Posted On:
13 SEP 2024 6:36PM by PIB Delhi
स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने के सरकारी अभियान के अनुपालन में, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग (डीओएचएफडब्ल्यू) और सरकारी अस्पताल/अधीनस्थ कार्यालय/संलग्न कार्यालय/स्वायत्त निकाय/सीपीएसयू आदि राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान आयोजित करके और सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने के प्रयास करके ‘विशेष अभियान 3.0’ की गतिविधियों को जारी रख रहे हैं।
नवंबर 2023 से अगस्त 2024 की अवधि के दौरान कुल 9,608 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई, जिनमें से 505 भौतिक फाइलों को हटा दिया गया। इसके अलावा, सीपीजीआरएएमएस पर 25,660 जन शिकायतें और 3,146 अपीलें, 119 पीएमओ संदर्भ, 286 वीआईपी संदर्भ, 13 संसदीय आश्वासन और 53 राज्य सरकार संदर्भों का निपटारा किया गया। इसके अलावा, 817 स्वच्छता अभियान चलाए गए और स्क्रैप के निपटान और बिक्री से 13,37,262 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जिससे 13,336 वर्ग फीट जगह खाली हुई। इसके अलावा 23 नियमों को भी सरल बनाया गया।
इन सभी अभियानों से राजस्व अर्जित करने के साथ-साथ कार्यालयों में अधिक स्थान प्रबंधन और स्वस्थ कार्य वातावरण बनाने में मदद मिली है।
वर्तमान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए ठोस प्रयास कर रहा है कि 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले आगामी ‘विशेष अभियान 4.0’ के लक्ष्यों को प्राप्त किया जाए।
***
एमजी/एआर/एनकेएस/एसएस
(Release ID: 2054727)
Visitor Counter : 88