कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग/भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता को बढ़ावा देने और लंबित मामलों में कमी लाने के लिए विशेष अभियान 4.0 में भाग लेगा

Posted On: 13 SEP 2024 4:27PM by PIB Delhi

भारत सरकार ने स्वच्छता तथा सरकार में लंबित मामलों में कमी लाने पर ध्‍यान केंद्रित करते हुए 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक विशेष अभियान 4.0 चलाने की घोषणा की है।

विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत, पिछले ऐसे ही अभियान के दौरान, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग/भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने लंबित संदर्भों के मासिक आधार पर निपटान के लिए लगातार प्रयास किए।

विशेष अभियान 3.0 के दौरान, मंत्रालय ने लोक शिकायतों में कमी लाने की अपनी प्रतिबद्धता पर काम करते हुए अधिकतम लोक शिकायतों और लोक शिकायत अपीलों का निपटारा किया।

विभाग कागज रहित होने के लिए ई-फाइल का उपयोग करता है और विशेष अभियान के अंतर्गत हमने रिकॉर्ड प्रबंधन पद्धतियों के तहत भौतिक फाइलों के निपटान और ई-फाइलों की समीक्षा और समापन के लक्ष्यों को उपरोक्त अभियान के दौरान पूरा किया। इस कदम से बहुत सारी जगह खाली हो गई तथा कबाड़ का निपटान किया गया। 

विभाग आगामी विशेष अभियान 4.0 में अपने प्रयासों को बेहतर बनाने की दिशा में समर्पित है। 

*****

एमजी/एआर/आरके/एसएस


(Release ID: 2054667) Visitor Counter : 66


Read this release in: English , Urdu , Tamil