रक्षा मंत्रालय
मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ ने दूसरा संयुक्त सिद्धांत समीक्षा सम्मेलन- 2024 आयोजित किया
Posted On:
11 SEP 2024 7:38PM by PIB Delhi
"संयुक्त सिद्धांत समीक्षा सम्मेलन (जेडीआरसी-2024)" का दूसरा संस्करण 11 सितंबर 24 को मानेकशॉ केंद्र में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता एकीकृत रक्षा स्टाफ (सिद्धांत, संगठन और प्रशिक्षण) के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल विपुल सिंघल एवीएसएम, एसएम ने की। अपने मुख्य भाषण में उन्होंने सामूहिक अंतर्दृष्टि और सहयोगात्मक दृष्टिकोण का उपयोग करते हुए मजबूत और अनुकूलनीय संयुक्त सिद्धांत विकसित करने के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस सम्मेलन के दूसरे संस्करण में वरिष्ठ सैन्य प्रमुखों, मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ की सिद्धांत विकास एजेंसियों और तीनों सेनाओं एवं प्रतिष्ठित थिंक-टैंक के सदस्यों ने भाग लिया। जेडीआरसी-2024 का उद्देश्य मुख्यालय आईडीएस और तीनों सेनाओं के बीच सिद्धांत निर्माण की दिशा में प्रयासों में तालमेल बिठाना है।
यह सम्मेलन, मुख्यालय आईडीएस द्वारा आयोजित एक वार्षिक कार्यक्रम है जो सिद्धांत निर्माण के सभी हितधारकों के लिए विचार-मंथन, सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों को साझा करने और सैद्धांतिक मुद्दों पर पेशेवर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है।
**
एमजी/एआर/एनकेएस/एसके
(Release ID: 2053902)
Visitor Counter : 99