सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव ने दिल्ली स्थित विदेशी मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की
इस बातचीत का फोकस विकसित भारत: विजन 2047 के अनुरूप मंत्रालय की कई पहलों पर रहा, जिसमें डिजिटल रूपांतरण, हरित गतिशीलता (मोबिलिटी), समावेशी वृद्धि और टिकाऊ विकास के माध्यम से विश्व स्तरीय सड़क नेटवर्क की परिकल्पना की गई है
Posted On:
30 AUG 2024 7:56PM by PIB Delhi
भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव श्री अनुराग जैन ने आज नई दिल्ली स्थित विदेशी मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।
इस दौरान सचिव ने पिछले दशक में भारत के राजमार्ग क्षेत्र और परिवहन क्षेत्र में हुए प्रमुख विकास को रेखांकित किया। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का महत्वपूर्ण विस्तार, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों का उपयोग और टिकाऊ अभ्यासों को बढ़ावा देना शामिल है।
इसके अलावा उन्होंने भविष्य के लिए महत्वाकांक्षी सोच के बारे में भी जानकारी दी, जो राष्ट्रीय रोडमैप- विकसित भारत: विजन 2047 में शामिल है, जिसमें डिजिटल रूपांतरण, हरित गतिशीलता (मोबिलिटी), समावेशी वृद्धि और टिकाऊ विकास द्वारा संचालित विश्व स्तरीय सड़क नेटवर्क की परिकल्पना की गई है।
****
एमजी/एआर/एचकेपी
(Release ID: 2050300)
Visitor Counter : 237