राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत ने अपनी ऑनलाइन मानवाधिकार फोटोग्राफी प्रतियोगिता, 2024 के विजेताओं की घोषणा की
छह विजेताओं में 5,000 रुपये के तीसरे एक पुरस्कार के लिये और 2000 रुपये के पांच सांत्वना पुरस्कार के लिये विजेता शामिल हैं ।
मानवाधिकार- संबंधित 10 विषयों के तहत आयोजित एक महीने तक चलने वाली प्रतियोगिता को MyGov और एनएचआरसी वेबसाइट पर 642 वैध प्रविष्टियां प्राप्त हुईं ।
Posted On:
27 AUG 2024 9:40PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत ने MyGov के सहयोग से आयोजित अपनी ऑनलाइन मानवाधिकार फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2024 के परिणामों की घोषणा की है। कार्यवाहक अध्यक्ष, महासचिव, मंडल प्रमुखों और एक बाहरी विशेषज्ञ सहित पूर्ण आयोग जूरी ने उचित विचार-विमर्श के बाद प्रथम और द्वितीय पुरस्कार के लिये कोई भी तस्वीर उपयुक्त नहीं पायीं। हालांकि, एक तस्वीर को 5000 रुपये के तीसरे पुरस्कार के लिये और 2000 रुपये के सांत्वना पुरस्कार के लिये पांच तस्वीरों को चुना गया।
तीसरा पुरस्कार : डिंपल पंचोली
विषय : जीवन और जीवन स्तर में सुधार लाने वाली पहल का विकास करना
सांत्वना पुरस्कार : सौरव दास
विषय : महिलायें (अधिकार, चुनौतियां, राष्ट्र के विकास में उनका योगदान)
सांत्वना पुरस्कार : शंकरी रॉय
विषय : महिलायें (अधिकार, चुनौतियां, राष्ट्र के विकास में उनका योगदान)
सांत्वना पुरस्कार : आलोक अविनाश
विषय : (पृथ्वी ग्रह पर जीवन को प्रभावित करने वाले पर्यावरणीय खतरे)
सांत्वना पुरस्कार : सोमनाथ मुखोपाध्याय
विषय : (पृथ्वी ग्रह पर जीवन को प्रभावित करने वाले पर्यावरणीय खतरे)
सांत्वना पुरस्कार : शौरजेंद्र दत्त
विषय : (पृथ्वी ग्रह पर जीवन को प्रभावित करने वाले पर्यावरणीय खतरे)
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत को कुल 642 वैध प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं । इनमें MyGov (471) और इसकी वेबसाइट (171) के माध्यम से प्राप्त प्रविष्टियां भी शामिल हैं। विजेताओं का फैसला करने के लिये पूर्ण आयोग जूरी के विचार के लिये आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों और बाहरी विशेषज्ञों वाली तीन उप-समितियों द्वारा इन्हें देखा गया और 20 तस्वीरों की एक सूची बनायी गयी ।
आयोग ने सात जून से सात जुलाई, 2024 तक इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक अधिकारों और संवेदनाओं के बीच विभिन्न मानवाधिकारों से संबंधित 10 विषयों पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की वेबसाइट के साथ-साथ MyGov पोर्टल के माध्यम से प्रविष्टियां आमंत्रित की गयीं।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य इन विषयों से संबंधित मानवाधिकार स्थितियों के दृश्य प्रभावों को कैमरे में कैद करना था, जो अधिकारों की चेतना, प्रतिकूल परिस्थितियों में सकारात्मकता और समाज की भलाई की खातिर काम करने के लिये लोगों की कल्पना को प्रज्वलित कर सकें ।
*****
एमजी/एआर/एसवी
(Release ID: 2049983)
Visitor Counter : 72