वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने रणनीतिक निवेश वार्ता के जरिये भारत-सिंगापुर आर्थिक सहयोग के विस्तार पर चर्चा की
Posted On:
25 AUG 2024 9:51PM by PIB Delhi
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज सिंगापुर में व्यापार जगत के वैश्विक दिग्गजों के साथ द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश के मुद्दों पर चर्चा की। इनमें टेमासेक होल्डिंग्स, डीबीएस बैंक, ओएमईआरएस, केप्पल इंफ्रास्ट्रक्चर और टीवीएस मोटर कंपनी जैसी प्रमुख कंपनियां थीं।
श्री गोयल 26 अगस्त, 2024 को आयोजित होने वाले दूसरे भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (आईएसएमआर) में भाग लेने के लिए आज (25 अगस्त, 2024 को) सिंगापुर पहुंचे।
उद्योग प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठकों में भारत और सिंगापुर के बीच निवेश के अवसरों का पता लगाने और उसे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण चर्चा हुई। चर्चा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक विकास एवं सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया।
भारत में निवेश के अवसर तलाशने, देश की आर्थिक वृद्धि का लाभ उठाने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया। इन चर्चाओं में विशेष रूप से एसएमई क्षेत्र में निवेश बढ़ाने, भारत में निवेश परिवेश को बेहतर करने, कार्बन उत्सर्जन को कम करते हुए सतत विकास को बढ़ावा देने और बदलते वैश्विक परिदृश्य में परिवार के स्वामित्व वाले कारोबार के साथ सहयोग की पहचान करने पर जोर दिया गया। ये तालमेल पारस्परिक विकास एवं नवाचार के लिए भारत और सिंगापुर के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने सिंगापुर में इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (आईटीई) के मुख्यालय और आईटीई कॉलेज सेंट्रल का भी दौरा किया ताकि भारत और सिंगापुर के बीच अत्याधुनिक शिक्षण परिवेश विकसित करने में सहयोग के अवसरों का पता लगाया जा सके। इसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को विभिन्न उद्योगों की विविध आवश्यकताओं के अनुरूप भविष्य के कौशल से लैस करना है। उन्होंने अपने दौरे के दौरान एयरोस्पेस और स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग हब सहित कई शिक्षण केंद्रों का दौरा किया और सतत शिक्षा एवं कौशल विकास के दर्शन के बारे में गहन जानकारी प्राप्त की।
ये चर्चाएं एवं यात्राएं भारत और सिंगापुर के बीच तेजी से बढ़ते और दमदार संबंधों को बल देती हैं। साथ ही इससे भविष्य की वृद्धि एवं विकास को गति देने में आर्थिक एवं शैक्षिक साझेदारी के रणनीतिक महत्व भी उजागर होता है। सिंगापुर भारत के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का एक प्रमुख स्रोत रहा है। सिंगापुर वर्ष 2023-24 में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का सबसे बड़ा स्रोत था और वहां से करीब 11.77 अरब डॉलर का निवेश आया। जहां तक द्विपक्षीय व्यापार का सवाल है तो सिंगापुर 2023-24 में 35.61 अरब डॉलर के कुल व्यापार के साथ भारत का छठा सबसे बड़ा वैश्विक व्यापार भागीदार था।
***
एमजी/एएम/एसकेसी
(Release ID: 2048853)
Visitor Counter : 178