वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री अमरदीप सिंह भाटिया ने उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव का कार्यभार संभाला

प्रविष्टि तिथि: 21 AUG 2024 3:49PM by PIB Delhi

भारतीय प्रशासनिक सेवा के श्री अमरदीप सिंह भाटिया ने रक्षा विभाग में ओएसडी के रूप में नियुक्ति के बाद श्री राजेश कुमार सिंह के स्थान पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग में सचिव का पदभार संभाल लिया है। इससे पूर्व, वह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में सेवारत थे।

श्री अमरदीप सिंह भाटिया नागालैंड कैडर के वर्ष 1993 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। केंद्र सरकार में, उन्होंने कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। राज्य सरकार में, उन्होंने योजना एवं समन्वय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पर्यावरण एवं वन, नगर पालिकाओं और स्थानीय स्वशासन तथा गृह आदि विभागों को संभाला है।

***

एमजी/एआर/पीकेए/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2047319) आगंतुक पटल : 264
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Hindi_MP , Tamil , Telugu