श्रम और रोजगार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कर्मचारी भविष्य निधि अंतरण सदस्य को पेंशन के लिए पात्र बनाता है

Posted On: 13 AUG 2024 6:33PM by PIB Bhopal

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 13-अगस्त-2024 को "कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) अंतरण" विषय पर अपना 5वां बातचीत का लाइव सत्र आयोजित किया। लाइव सत्र को फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर 25,000 से अधिक बार देखा गया। विशेषज्ञ वक्ता श्री सनत कुमार, आरपीएफसी-I, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) प्रधान कार्यालय द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) अंतरण के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया गया। सत्र का संचालन आरपीएफसी-I, श्री आलोक यादव द्वारा किया गया। वक्ताओं ने सदस्यों के सवालों का विस्तार से जवाब दिया। कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) अंतरण के महत्व को रेखांकित करते हुए श्री सनत कुमार ने कहा कि विभिन्न कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) खातों को समेकित करने से सदस्य टीडीएस और पेंशन लाभ से बचने के लिए अलग-अलग अग्रिम/आंशिक निकासी के लिए पात्र हो जाएंगे। उन्होंने छूट प्राप्त प्रतिष्ठानों के कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) खाते को स्थानांतरित करने की प्रक्रियाओं के बारे में बताया।

भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) सदस्यों और पेंशनभोगियों के बीच जानकारी और जागरूकता पैदा करके जीवन को आसान बनाने की दिशा में सक्रिय कदम उठा रहा है। रिकॉर्ड किया गया लाइव सत्र अब (https://www.youtube.com/watch?v=CqBIJ6LQa8c) पर उपलब्ध है। आम नागरिक सहित सदस्य, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से मिलने वाले लाभों, सेवाओं और प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए इस सत्र और पिछले लाइव सत्रों को भी देख सकते हैं और इसका अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं। लाइव सत्र प्रत्येक महीने के दूसरे मंगलवार को आयोजित किए जाते हैं। पहला सत्र 14 मई 2024 को आयोजित किया गया था। अगला लाइव सत्र 10 सितंबर 2024 को आयोजित होगा और चर्चा का विषय 3 सितंबर 2024 को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सोशल मीडिया हैंडल पर अग्रिम रूप से घोषित किया जाएगा।

*****

एमजी/एआर/आरपी/एमकेएस/एसएस


(Release ID: 2045122) Visitor Counter : 47


Read this release in: English , Urdu , Hindi , Tamil