इस्पात मंत्रालय
इस्पात उत्पादन बढ़ाने के लिए कदम
प्रविष्टि तिथि:
09 AUG 2024 3:48PM by PIB Delhi
इस्पात एक विनियमन-मुक्त क्षेत्र है। सरकार इस्पात क्षेत्र के विकास के लिए अनुकूल नीतिगत माहौल बनाकर एक सुगमकर्ता के रूप में कार्य करती है। राष्ट्रीय इस्पात नीति (एनएसपी) 2017 वर्ष 2030-31 के लिए निम्नलिखित इस्पात उत्पादन/क्षमता का पूर्वानुमान लगाती है:-
|
क्रं. सं.
|
पैरामीटर
|
अनुमान(2030 – 31) (मिलियन टन में)
|
-
|
कुल कच्चे इस्पात की क्षमता
|
300
|
-
|
कुल कच्चे इस्पात का उत्पादन
|
255
|
-
|
कुल तैयार इस्पात का उत्पादन
|
230
|
|
स्रोत: राष्ट्रीय इस्पात नीति (एनएसपी) 2017
|
सरकार ने एक सुगमकर्ता के रूप में देश में इस्पात के उत्पादन और खपत में सुधार के लिए अनुकूल नीतिगत माहौल बनाने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए हैं:-
- सरकारी खरीद के लिए ‘मेड इन इंडिया’ इस्पात को बढ़ावा देने के लिए घरेलू रूप से निर्मित लौह और इस्पात उत्पाद (डीएमआई और एसपी) नीति का कार्यान्वयन।
II. सरकार ने देश के अंदर ‘स्पेशलिटी स्टील’ के विनिर्माण को बढ़ावा देने और पूंजी निवेश को आकर्षित करके आयात को कम करने के लिए स्पेशलिटी स्टील के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना शुरू की है। स्पेशलिटी स्टील के लिए पीएलआई योजना के तहत अनुमानित अतिरिक्त निवेश 29,500 करोड़ रुपये है और स्पेशलिटी स्टील के लिए लगभग 25 मिलियन टन (एमटी) की अतिरिक्त क्षमता का निर्माण होगा।
- भारतीय इस्पात को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए, बजट 2024 में कच्चे माल, फेरो निकेल पर मूल सीमा शुल्क 2.5 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है, जिससे यह शुल्क मुक्त हो गया है, जबकि फेरस स्क्रैप पर शुल्क छूट 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दी गई है।
- IV. इस्पात मंत्रालय ने 25 जुलाई 2024 को लौह और इस्पात क्षेत्र के लिए अतिरिक्त 16 सुरक्षा दिशा-निर्देश प्रकाशित किए हैं। इनमें प्रक्रिया और कार्यस्थल आधारित सुरक्षा दोनों शामिल हैं। इनसे दुर्घटनाओं को कम करने और कार्यस्थल सुरक्षा द्वारा उत्पादकता में सुधार की आशा है।
- घरेलू इस्पात उद्योग की चिंताओं को दूर करने के लिए आयात की अधिक प्रभावी निगरानी के लिए इस्पात आयात निगरानी प्रणाली (एसआईएमएस) को नया रूप दिया गया है और 25 जुलाई 2024 को एसआईएमएस 2.0 का शुभारंभ किया गया।
- VI. ‘मेक इन इंडिया’ पहल और पीएम गति-शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान रेलवे, रक्षा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, आवास, नागरिक उड्डयन, सड़क परिवहन और राजमार्ग, कृषि और ग्रामीण विकास क्षेत्रों सहित संभावित उपयोगकर्ताओं के साथ आगे की भागीदारी के माध्यम से इस्पात के उपयोग को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।
- इस्पात निर्माण के लिए कच्चे माल की उपलब्धता को और अधिक अनुकूल शर्तों पर सुगम बनाने के लिए अन्य देशों के अलावा मंत्रालयों और राज्यों के साथ समन्वय।
- घरेलू स्तर पर उत्पादित स्क्रैप की उपलब्धता बढ़ाने के लिए स्टील स्क्रैप पुन:चक्रण नीति की अधिसूचना।
- IX. आम जनता के लिए गुणवत्तापूर्ण इस्पात उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भारतीय मानकों के तहत 145 इस्पात उत्पादों के लिए एक गुणवत्ता नियंत्रण आदेश को अधिसूचित किया ।
सरकार ने इस्पात उत्पादन में ऊर्जा कुशल और नवीन प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए निम्नलिखित पहलें शुरू की हैं:
- नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने हरित हाइड्रोजन उत्पादन और उपयोग के लिए राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को अधिसूचित किया है। इस मिशन में इस्पात क्षेत्र को भी हितधारक बनाया गया है।
- ii. इस्पात क्षेत्र के डीकार्बोनाइजेशन के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा, विचार-विमर्श और अनुशंसा करने के लिए उद्योग, शिक्षा, विचार मंच, विज्ञान और प्रौद्योगिकी निकायों, विभिन्न मंत्रालयों और अन्य हितधारकों की भागीदारी के साथ 14 कार्यबल का गठन किया गया था।
- इस्पात संयंत्रों में ऊर्जा दक्षता सुधार के लिए जापान के न्यू एनर्जी एंड इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनईडीओ) मॉडल परियोजनाओं को कार्यान्वित किया गया है। पर्यावरण पर प्रभाव को कम करने के लिए निम्नलिखित चार मॉडल परियोजनाएं क्रायान्वित की गई हैं-
- टाटा स्टील लिमिटेड में ब्लास्ट फर्नेस हॉट स्टोव अपशिष्ट गैस रिकवरी सिस्टम।
- टाटा स्टील लिमिटेड में कोक ड्राई क्वेंचिंग (सीडीक्यू)।
- राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड में सिंटर कूलर अपशिष्ट ऊष्मा रिकवरी सिस्टम।
- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में ऊर्जा निगरानी और प्रबंधन प्रणाली।
- iv. इस्पात मंत्रालय एक योजना लागू कर रहा है, जिसका नाम है “लौह और इस्पात क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देना”। इसके तहत प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों, अनुसंधान प्रयोगशालाओं और भारतीय इस्पात कंपनियों को निम्नलिखित क्षेत्रों में लौह और इस्पात क्षेत्र में अनुसंधान करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है:-
- ऊर्जा दक्षता में सुधार
- जलवायु परिवर्तन के मुद्दों को संबोधित करने के लिए जीएचजी उत्सर्जन में कमी
- इस्पात उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार
- लौह और इस्पात उद्योग के सामने आने वाले तकनीकी मुद्दों को संबोधित करना
- उत्पादकता में सुधार के लिए लौह अयस्क और कोयले जैसे प्राकृतिक संसाधनों का लाभ उठाना
- अपशिष्टों का उपयोग
- आयात प्रतिस्थापन के लिए मूल्य वर्धित विकास।
यह जानकारी इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने आज (9 अगस्त 2024) राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में दी।
***
एमजी/एआर/आईएम/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2043763)
आगंतुक पटल : 353