गृह मंत्रालय

एनसीबी का पुनर्गठन और सुदृढ़ीकरण

Posted On: 07 AUG 2024 4:54PM by PIB Delhi

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को सुदृढ़ बनाना एक सतत प्रक्रिया है और इसे पूरे देश में इसकी उपस्थिति बढ़ाकर मजबूत किया गया है:

(i) अमृतसर, गुवाहाटी, चेन्नई और अहमदाबाद में 4 क्षेत्रीय कार्यालयों की स्थापना कर क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या 3 से बढ़ाकर 7 कर दी गई है।

 (ii) गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), अगरतला (त्रिपुरा), ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश) व रायपुर (छत्तीसगढ़) में 05 नए क्षेत्रीय कार्यालयों की स्थापना कर और 12 मौजूदा उप-क्षेत्रों को क्षेत्रों के रूप में उन्नत करके पूरे देश में क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या 13 से बढ़ाकर 30 कर दी गई है।

(iii) विभिन्न श्रेणियों में 425 नए पदों का सृजन करके एनसीबी की स्वीकृत संख्या भी बढ़ाकर 1,496 कर दी गई है।

 (iv) विभिन्न मादक पदार्थ विधि प्रवर्तन एजेंसियों को मादक पदार्थों का पता लगाने में आवश्यक सहायता के लिए एनसीबी के 10 क्षेत्रीय कार्यालयों में नार्को-कैनाइन पूल भी स्थापित किए गए हैं।

यह जानकारी गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने राज्य सभा में एक सवाल के लिखित उत्तर में दी।

*****

एमजी/एआर/एचकेपी/एसएस



(Release ID: 2042858) Visitor Counter : 110