खान मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

खनन निगरानी प्रणाली

Posted On: 07 AUG 2024 3:34PM by PIB Delhi

खनन निगरानी प्रणाली (एमएसएस) वर्ष 2016 में शुरू होने के बाद से ही कार्यरत है। यह एक उपग्रह-आधारित निगरानी प्रणाली है जिसका उद्देश्य अवैध खनन की घटनाओं पर अंकुश लगाने में राज्य सरकारों की सहायता करना है। खनन पट्टे क्षेत्र की सीमा से 500 मीटर तक के क्षेत्र में उपग्रह इमेजरी पर देखे गए किसी भी असामान्य भूमि उपयोग परिवर्तन को कैप्चर किया जाता है और अवैध खनन की जाँच करने के लिए राज्य सरकारों को ट्रिगर के रूप में चिह्नित किया जाता है।

एमएसएस के माध्यम से उत्पन्न वर्षवार ट्रिगर इस प्रकार हैं;

वर्ष/चरण

ट्रिगर्सजनरेटेड

2016-17/चरण-I

296

2018-19/चरण-II

52

2021-22/चरण-III

177

2022-23/चरण-IV

138

2023-24/चरण V

157

एमएसएस में प्लॉट किए गए खनन पट्टों की कुल संख्या 3405 है।

यह जानकारी केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

******

एमजी/एआर/वीएल/ओपी


(Release ID: 2042738)
Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Tamil