खान मंत्रालय

टैंटालम और संबंधित खनिजों की खोज पर बल

Posted On: 07 AUG 2024 3:36PM by PIB Delhi

केंद्र सरकार ने एमएमडीआर अधिनियम, 1957 की पहली अनुसूची के भाग डी में टैंटालम सहित 24 खनिजों की सूची को महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों के रूप में अधिसूचित किया है।

खान मंत्रालय का एक संबद्ध कार्यालय, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई), टैंटालम सहित रणनीतिक और महत्वपूर्ण खनिजों की खोज पर विशेष जोर दे रहा है। फील्ड सीजन 2021-22 से 2024-25 तक, जीएसआई ने देश के विभिन्न हिस्सों में टैंटालम और संबंधित खनिजों की खोज पर 6 परियोजनाएं शुरू की हैं। विवरण इस प्रकार हैं:

 

क्रम सं.

क्षेत्र का मौसम

राज्य

ज़िला

खनिज ब्लॉक / क्षेत्र / बेल्ट का नाम

यूएनएफसी चरण

खनिज वस्तु

1

2020-21

गुजरात

साबरकांठा

नाद्री

जी3

टिन, टंगस्टन, टैंटालम, नियोबियम

2

2021-22

अरुणाचल प्रदेश

पूर्वी कामेंग

सेप्पा

जी -4

टैंटालम, सीज़ियम

3

2023-24

राजस्थान Rajasthan

अलवर

दड़ीकर, हरसोरा और खैरथल

जी -4

आरईई, आरएम, टंगस्टन, टिन, नियोबियम, बेरिलियम, टैंटालम, हेफ़नियम

4

2024-25

छत्तीसगढ

गौरेला-पेंड्रा-मुरमुर और कोरबा

उरण- कोटमीखुर्द

जी -4

नियोबियम, टैंटालम, REE, लिथियम

5

बिहार

जमुई

कैरी-झुरा-मुरबारो

जी -4

लिथियम, नियोबियम, टैंटालम और संबंधित रणनीतिक खनिज (आरईई, दुर्लभ धातु)

6

कर्नाटक

चित्रदुर्ग

चिकजाजुर-जनकल

जी -4

लिथियम, सीज़ियम, नियोबियम, टैंटालम, टंगस्टन

 

इसके अलावा, जी आर्किटेक्ट ने राजस्थान के नागौर जिले के रेवत हिल ब्लॉक में 100 पीपीएम कट ऑफ 144 पीपीएम (एनबी+टीटी)2o5 के औसत ग्रेड के साथ 16.42 मिलियन टन का नाइओबियम-टैंटलम संसाधन स्थापित किया है।

टैंटलम सहित महत्वपूर्ण खनिजों की आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए, केंद्रीय बजट 2024-25 में टैंटलम औषधियों और सांद्रता और अनगढ़ टैंटलम पर सीमा शुल्क समाप्त करने की घोषणा की गई है।

यह जानकारी केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी किशन रेड्डी ने आज एक लिखित उत्तर में दी।

******

एमजी/एआर/वीएल/ओपी



(Release ID: 2042723) Visitor Counter : 66


Read this release in: English , Urdu , Tamil