कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
भारत सरकार ने देश भर में महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए कई पहल की हैं
Posted On:
07 AUG 2024 2:03PM by PIB Delhi
भारत सरकार ने देश भर में महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए कई पहल को अपनाया है। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान और भारतीय उद्यमिता संस्थान (आईआईई), गुवाहाटी के माध्यम से देश भर में महिला उद्यमियों के सशक्तिकरण, उत्थान और विकास के लिए काम कर रहा है। राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान और भारतीय उद्यमिता संस्थान, गुवाहाटी द्वारा निम्नलिखित कार्यक्रम कार्यान्वित किए जा रहे हैं।
एनआईईएसबीयूडी ने वर्ष 2021-24 के दौरान कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के आजीविका संवर्धन के लिए कौशल अधिग्रहण और ज्ञान जागरूकता (संकल्प) कार्यक्रम के समर्थन से हाशिए पर रही आबादी सहित समाज के विभिन्न वर्गों में उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए परियोजना को लागू किया है, जिसमें 32,262 महिलाओं (कुल लाभार्थियों का 67 प्रतिशत) ने भाग लिया।
एनआईईएसबीयूडी द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण और उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) और जन शिक्षण संस्थानों में रोजगार, उद्यमिता और जीवन कौशल पर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम (जेएसएस) लागू किया गया, जिसमें कुल 3883 महिलाओं (कुल लाभार्थियों का 78 प्रतिशत) ने भाग लिया।
राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान ने राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों/औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के छात्रों के लिए ईडीपी प्रशिक्षण आयोजित किया है और औद्योगिक मूल्य संवर्धन के लिए कौशल सुदृढ़ीकरण (एसटीआरआईवीई) के तहत प्रशिक्षुओं के उद्यमों की स्थापना के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम के पूरा होने के बाद मार्गदर्शन और सहायता प्रदान कर रहा है। वर्ष 2023-24 (मई 2024 तक) के दौरान 22239 महिलाओं (कुल प्रतिभागियों का 28 प्रतिशत ) ने कार्यक्रम में भाग लिया है।
प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) - राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान और भारतीय उद्यमिता संस्थान विशेष रूप से कमज़ोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के लिए पीएम-जनमन योजना के क्षमता निर्माण और उद्यमिता घटक को लागू कर रहे हैं। संस्थान जनजातीय मामलों के मंत्रालय के सहयोग से इस योजना को लागू कर रहे हैं। वर्ष 2023-24 के दौरान, राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान और भारतीय उद्यमिता संस्थान ने 36,016 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया है, जिनमें से 28,786 महिलाएँ हैं।
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) लाभार्थियों के लिए पायलट आधार पर राष्ट्रीय उद्यमिता विकास परियोजना (आरयूवीपी) - एनआईईएसबीयूडी और आईआईई आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) के सहयोग से परियोजना को लागू कर रहे हैं। वर्ष 2023-24 (मई 2024 तक) के दौरान, एनआईईएसबीयूडी और आईआईई ने 2729 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया है, जिनमें से 904 महिलाएं हैं।
महिलाओं के बीच उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार के विभिन्न अन्य मंत्रालयों/विभागों की योजनाएं अनुलग्नक-I में हैं।
भारत सरकार ने महिलाओं द्वारा शुरू किए गए उद्यमों के लिए विभिन्न विशेष इनक्यूबेशन हब शुरू किए हैं। ऐसे विभिन्न इनक्यूबेशन हब का विवरण अनुलग्नक-II में है।
***
एमजी/एआर/पीकेए/एमबी
(Release ID: 2042714)
Visitor Counter : 309