सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

हाईवे नेस्ट मिनी सुविधाएं

प्रविष्टि तिथि: 31 JUL 2024 1:41PM by PIB Delhi

देश भर में वर्तमान में संचालित राजमार्ग नेस्ट मिनी (एचएनएम) सुविधाओं का विवरण निम्नानुसार है:

क्र.सं.

क्षेत्रीय कार्यालय

निर्माण किए गए राजमार्ग नेस्ट मिनी की संख्या

संचालित किए गए राजमार्ग नेस्ट मिनी की संख्या

1

मदुरई

31

16

2.

उत्‍तराखंड

6

0

3.

बेंगलुरू

63

49

4.

चंडीगढ़

74

50

5.

चेन्‍नई

34

29

6.

दिल्‍ली

15

7

7.

गुवाहाटी

1

0

8.

हैदराबाद

19

19

9.

जबलपुर

29

5

10.

जम्‍मू

13

11

11.

मुम्बई

3

0

12.

रायपुर

21

21

13.

उत्‍तर प्रदेश (पश्चिम)

40

19

14.

विजयवाड़ा

22

16

15.

केरल

4

4

16.

भोपाल

13

8

17.

शिमला

0

0

18.

जयपुर

67

27

19.

उत्‍तर प्रदेश (पूर्व)

22

8

 

राष्ट्रीय राजमार्गों पर बड़े प्रारूप वाले सड़क मार्गों पर सुविधाओं की कमी के कारण वर्ष 2017 में हाईवे नेस्ट (मिनी) नीति जारी की गई थी, ताकि चाय/कॉफी/पानी/पैकेज्ड खाद्य पदार्थ/शौचालय जैसी कुछ बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा सकें। यद्यपि, पिछले कुछ वर्षों में, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) बड़े प्रारूप वाली सड़क मार्ग पर सुविधाओं के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिससे सड़क उपयोगकर्ताओं को बेहतर और अधिक सुविधाएं प्रदान की जा सकें। एनएचएआई ने मानकीकृत सड़क मार्ग पर सुविधाओं के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एनएचएआई के तहत एक कंपनी नेशनल हाईवे एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) की स्थापना भी की है।

यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में दी।

 

एमजी/एआर/पीकेए/जीआरएस


(रिलीज़ आईडी: 2039624) आगंतुक पटल : 174
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Hindi_MP , Tamil