गृह मंत्रालय
फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम
Posted On:
30 JUL 2024 4:31PM by PIB Delhi
सरकार ने 22 जून, 2024 को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) एयरपोर्ट, टी-3 टर्मिनल, नई दिल्ली में फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (एफटीआई-टीटीपी) शुरू किया है। एफटीआई-टीटीपी का उद्देश्य तेज़, सुगम और सुरक्षित इमिग्रेशन क्लीयरेंस के साथ अंतर्राष्ट्रीय गतिशीलता को सुविधाजनक बनाना है। शुरुआती चरण में इसे भारतीय नागरिकों और ओसीआई कार्डधारकों के लिए निशुल्क आधार पर शुरू किया गया है।
एफटीआई-टीटीपी को एक ऑनलाइन पोर्टल https://ftittp.mha.gov.in के माध्यम से लागू किया गया है। कार्यक्रम में नामांकन के लिए, आवेदक को अपना विवरण भरकर और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करके पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। पंजीकृत आवेदकों के बायोमेट्रिक्स विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) या हवाई अड्डे से गुजरते समय कैप्चर किए जाएंगे। पंजीकृत यात्री को ई-गेट पर एयरलाइंस द्वारा जारी किए गए अपने बोर्डिंग पास को स्कैन करना होगा और फिर अपना पासपोर्ट स्कैन करना होगा। ई-गेट पर यात्री के बायोमेट्रिक्स को प्रमाणित किया जाएगा। इस तरह के प्रमाणीकरण पर, ई-गेट अपने आप खुल जाएगा और इमिग्रेशन क्लीयरेंस दिया गया माना जाएगा।
गृह मंत्रालय के तहत आव्रजन ब्यूरो एफटीआई-टीटीपी कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी है।
एफटीआई-टीटीपी को 22 जून, 2024 को आईजीआई एयरपोर्ट, टी-3 टर्मिनल, नई दिल्ली में लगाया गया है। पहले चरण में, दिल्ली हवाई अड्डे के अलावा, प्रमुख हवाई अड्डों यानी मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, कोचीन, अहमदाबाद को इस कार्यक्रम के लिए चिह्नित गया है।
यह जानकारी गृह राज्य मंत्री श्री बंदी संजय कुमार ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कही।
***
एमजी/एआर/एकेपी/एचबी
(Release ID: 2039192)
Visitor Counter : 149