रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

फार्मा क्षेत्र में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार की अनेक योजनाएं


औषध विभाग ने फार्मा-मेडटेक क्षेत्र (पीआरआईपी) में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक योजना शुरू की है; पीआरआईपी योजना के घटक बी-III के तहत, चिह्नित छह प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में 125 शोध परियोजनाओं में से 50 फार्मा क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए हैं

Posted On: 30 JUL 2024 2:22PM by PIB Delhi

भारत सरकार ने फार्मास्युटिकल क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। इनमें शामिल हैं:

स्टार्टअप इंडिया पहल, 16 जनवरी, 2016 को शुरू की गई, जिसका उद्देश्य फार्मास्युटिकल क्षेत्र सहित विभिन्न उद्योगों में नवाचार को बढ़ावा देना और निवेश को प्रोत्साहित करना है। इस पहल में तीन प्रमुख योजनाएं शामिल हैं, अर्थात, स्टार्टअप के लिए फंड ऑफ फंड्स (एफएफएस); स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम (एसआईएसएफएस); और स्टार्टअप के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम (सीजीएसएस)।

जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बाइरैक) बायोटैक्नोलॉजी इग्निशन ग्रांट (बीआईजी), सस्टेनेबल आंत्रप्रेन्योरशिप एंड एंटरप्राइज डेवलपमेंट (सीड) और लॉन्चिंग आंत्रप्रेन्योरियल ड्रिविन अफोर्डेबल प्रोडक्ट्स (लीप) योजनाओं को शुरू करने जैसी पहलों के माध्यम से वित्तपोषण सहायता प्रदान करता है। वित्तपोषण प्रत्येक स्टार्टअप के लिए 30 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक है, जिससे उन्हें अपने विचारों को परिष्कृत करने, अवधारणाओं के प्रमाण स्थापित करने, पायलट बनाने और अपने उत्पादों और प्रौद्योगिकियों का व्यावसायीकरण करने में मदद मिलती है। बाइरैक आई-4 कार्यक्रम और पेस कार्यक्रम के माध्यम से जैव प्रौद्योगिकी में नवाचार और अनुसंधान को भी बढ़ावा देता है।

उल्लेखनीय है कि औषध विभाग ने फार्मा-मेडटेक क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक योजना (पीआरआईपी) शुरू की है। पीआरआईपी योजना के घटक बी-III के तहत, चिह्नित छह प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में 125 शोध परियोजनाओं में से 50 फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्र के स्टार्टअप के लिए हैं।

30 जून, 2024 तक, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने कुल 1,40,803 संस्थाओं को स्टार्टअप के रूप में मान्यता दी है, जिनमें से 2,127 फार्मास्यूटिकल क्षेत्र से हैं। पिछले तीन वर्षों के दौरान, फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में 1397 डीपीआईआईटी-मान्यता प्राप्त स्टार्ट-अप स्थापित किए गए, जिनका विवरण इस प्रकार है:

क्षेत्र

2021

2022

2023

कुल

फार्मास्यूटिकल

283

451

663

1,397

 

स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत, सरकार प्रमुख योजनाओं को लागू कर रही है, जैसे कि स्टार्टअप्स के लिए फंड ऑफ फंड्स (एफएफएस); स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम (एसआईएसएफएस); और, स्टार्टअप्स के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम (सीजीएसएस)। इन योजनाओं के तहत सभी क्षेत्रों और उद्योगों के स्टार्टअप्स को उनके व्यापार चक्र के विभिन्न चरणों में सहायता प्रदान की जाती है। एसआईएसएफएस इनक्यूबेटरों के माध्यम से सीड-स्टेज स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता प्रदान करता है। यह योजना वित्त वर्ष 2021-22 में 4 साल की अवधि के लिए 945 करोड़ रुपये के कोष के साथ शुरू की गई थी। 30 जून 2024 तक, एसआईएसएफएस के तहत 205 इनक्यूबेटरों के लिए 862.84 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उद्यम पूंजी निवेश को उत्प्रेरित करने के लिए एफएफएस की स्थापना की गई है और इसका संचालन भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) द्वारा किया जाता है। 30 जून, 2024 तक, एफएफएस के तहत, 138 एआईएफ को 10,804.7 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जताई गई है। सीजीएसएस को पात्र वित्तीय संस्थानों (सदस्य संस्थान - एमआई) के माध्यम से डीपीआईआईटी मान्यता प्राप्त स्टार्टअप को संपार्श्विक-मुक्त ऋण सक्षम करने के लिए लागू किया गया है। यह योजना राष्ट्रीय ऋण गारंटी ट्रस्टी कंपनी (एनसीजीटीसी) लिमिटेड द्वारा संचालित है और एक अप्रैल, 2023 से पायलट आधार पर चालू हो गई है। 30 जून, 2024 तक, लाभार्थी स्टार्टअप को 426.09 करोड़ रुपये की राशि के 182 ऋण की गारंटी दी गई है। ये पहलें भारत में एक मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती हैं।

पिछले तीन वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश में फार्मा सेक्टर के तहत स्थापित नए उद्योगों की संख्या 214 है, जिनमें से 176 इकाइयां चिकित्सा उपकरणों में और 38 इकाइयां दवाओं और फॉर्मूलेशन में हैं।

यह जानकारी केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में दी।

***

एमजी/एआर/एकेपी/एचबी



(Release ID: 2039073) Visitor Counter : 214